देश Featured राजनीति

सिसोदिया के घर CBI की छापेमारी पर केजरीवाल ने उठाए सवाल, BJP पर साधा निशाना

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी पर सवाल खड़े किए हैं। केजरीवाल ने कहा कि अमेरिका के सबसे बड़े अखबार एनवाईटी के दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ की और आज ही मनीष के घर केंद्र ने सीबीआई भेज दी। इस दौरान केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

ये भी पढ़ें..कोहली का छलका दर्द, बोले- प्यार और सपोर्ट करने वाले लोगों से भरे कमरे में भी खुद को अकेला महसूस किया

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा कि आज के दिन ही अमेरिका के सबसे बड़े अखबार एनवाईटी के प्रथम पृष्ठ पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी है। वहीं आज ही मनीष के घर केंद्र ने सीबीआई भेज दी। केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई की टीम का वे स्वागत करते हैं। उनका सहयोग किया जाएगा। पहले भी कई जांच और रेड हुए हैं, जिसमें कुछ नहीं निकला। अब भी कुछ नहीं निकलेगा। दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की पूरी दुनिया चर्चा कर रही है। इसे वे रोकना चाहते हैं। केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री पर रेड और गिरफ्तारी की जा रही है। 75 सालों में जिसने भी अच्छे काम की कोशिश की,उसे रोका गया। इसलिए भारत पीछे रह गया। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे।

बता दें कि सीबीआई आज आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास सहित दिल्ली-एनसीआर में 21 स्थानों पर छापेमारी कर रही है। सिसोदिया ने खुद ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा कि सीबीआई आई है। उनका स्वागत है.हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। सिसोदिया के घर सीबीआई के छापे पर राजनीतिज्ञों ने प्रतिक्रिया दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)