भिलाई नगर: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के सेवानिवृत्त सीएमडी संतोष कुमार शर्मा के तीन ठिकानों पर शुक्रवार सुबह सीबीआई की टीम ने दबिश दी। सूत्रों के अनुसार, मामला गोल्डमाइन से जुड़ा होना बताया जा रहा है। भिलाई में ताल पुरी, सेक्टर 2 एवं मैत्री कुंज में संतोष शर्मा के ठिकानों पर छापा मारा गया है। सेक्टर 2 में मीडिया कर्मियों को देखकर सीबीआई के अधिकारियों द्वारा चालक को निर्देशित कर वाहन हटा दिया गया। छापे से जुड़ी हुई जानकारी को सीबीआई द्वारा अत्यधिक गोपनीय रखा गया है।
ये भी पढ़ें..उपराष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज पर शख्स ने तानी पिस्तौल, ऐन मौके पर…
भिलाई में आज सुबह से ही सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) की टीम के करीबन एक दर्जन से अधिक अधिकारियों के द्वारा भिलाई के सेक्टर 2 तालपुरी, मैत्री कुंज स्थित संतोष शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। भिलाई एवं दुर्ग शहर में की गई इस कार्रवाई के संबंध में जानकारी को अत्यधिक गोपनीय रखा जा रहा है। सेक्टर 2 में सड़क एवेन्यू बी क्वार्टर नंबर 11डी में संतोष कुमार शर्मा के घर पर भी दबिश दी गई है। इस दौरान मीडिया कर्मी को देखने के बाद सीबीआई अधिकारियों के द्वारा जिस वाहन से भिलाई पहुंचे हैं, अपने वाहन क्रमांक सीजी 04 एमजी 5280 के चालक को वाहन को हटाने के निर्देश दिए गए। इस रेड के संबंध में कुछ भी बताने से सीबीआई के अफसरों ने इंकार कर दिया। इसके अलावा सीबीआई के अधिकारियों के द्वारा ताल पुरी एवं मैत्री कुंज में भी छापेमारी की कार्रवाई की जानकारी मिली है।
कौन है संतोष शर्मा –
सूत्रों के अनुसार, संतोष शर्मा भिलाई इस्पात संयंत्र में उप महाप्रबंधक डीजीएम (इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग) के पद पर कार्यरत थे। वर्ष 2013 में उनके द्वारा अपने पद से इस्तीफा दे दिया गया था। इसके बाद उन्हाेने हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड कंपनी ज्वाइन कर ली थी। एचसीएल में सीएमडी के पद पर रहते हुए दो वर्ष पूर्व ही सेवानिवृत्त हुए थे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…