शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में सचिव सहित चार लोगों को सीबीआई का नोटिस

31

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर जांच शुरू कर चुके केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने तत्कालीन शिक्षा मंत्री के सचिव सहित चार लोगों को नोटिस भेजा है। हालांकि सूत्रों ने बताया है कि सीबीआई के नोटिस के बावजूद चारों में से कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है।

दरअसल एक दिन पहले ही खंडपीठ ने आदेश दिया कि 2019 में शिक्षक नियुक्ति के समय सलाहकार समिति के सदस्य रहे शांति प्रसाद सिन्हा को छोड़ बाकी चार अधिकारियों से पूछताछ हो सकती है। उसी के मुताबिक तत्कालीन शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के सचिव एस आचार्य ओएसडी रहे पीके बनर्जी, स्कूल शिक्षा विभाग के तत्कालीन डिप्टी डायरेक्टर ए.के. सरकार और शिक्षा विभाग के लॉ ऑफिसर टी. पांजा को पूछताछ के लिए आज ही तलब किया गया था।

यह भी पढ़ेंः-2011 वर्ल्ड कप फाइनल को याद कर भावुक हुए कोहली, अपनी…

केंद्रीय एजेंसियों ने बताया है कि 98 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है जिनमें से 90 ऐसे लोगों की नियुक्ति हुई है जिन्होंने नियुक्ति प्रक्रिया पूरी ही नहीं की थी। उनकी नियुक्ति की सिफारिश एसएससी नियुक्ति पैनल ने भी नहीं की थी, लेकिन सिन्हा सहित इन चारों अधिकारियों के निर्देश पर इन लोगों की नियुक्ति हुई। दावा है कि उन्होंने मोटी रकम घूस के तौर पर दी थी जो सीधे शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों सहित नेताओं तक पहुंचे थे। इसी मामले में पूछताछ होनी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)