Thursday, December 12, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशबीरभूम हत्याकांडः सीबीआई के हाथ लगी दो डायरी, हो सकते हैं बड़े...

बीरभूम हत्याकांडः सीबीआई के हाथ लगी दो डायरी, हो सकते हैं बड़े खुलासे

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत रामपुरहाट इलाके के तृणमूल नेता भादू शेख हत्याकांड की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के हाथ दो महत्वपूर्ण डायरी लगी हैं। केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि रविवार देर शाम भादू के घर केंद्रीय एजेंसी की टीम जांच के लिए पहुंची थी। उनके परिवार के सदस्यों से बात कर यह समझने की कोशिश की गई है कि आखिर किन लोगों ने उनकी हत्या की होगी।

हत्यारों के बारे में सुराग हासिल करने के लिए केंद्रीय एजेंसी ने भादू शेख के घर और दफ्तर में जांच पड़ताल की। पता चला है कि उनके घर के अंदर बेसमेंट में उनका दफ्तर था जहां से एक हरी और एक काली रंग की कवर वाली दो डायरी बरामद हुई है। इसके अलावा एक पॉकेट नोटबुक भी बरामद किया गया है। सूत्रों ने बताया है कि इस डायरी में वह कथित तौर पर आसपास से गुजरने वाले ट्रकों से वसूली तथा उसके हिस्से का हिसाब किताब रखते थे।

यह भी पढ़ेंः-आखिर क्यों अखिलेश यादव से नाराज हैं आजम खां, सामने आयी…

माना जा रहा है कि इसमें पुलिस और तृणमूल के शीर्ष नेतृत्व को भेजे गए हिस्से के बारे में भी जानकारी लिखी गई है जिससे एक बार फिर राज्य प्रशासन की मुश्किलें बढ़ने की संभावना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें