Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइममहिला के प्रेम जाल में फंसकर युवक ने खुद के अपहरण का...

महिला के प्रेम जाल में फंसकर युवक ने खुद के अपहरण का रचा नाटक, घर वालों से मांगे 25 लाख रुपए

नई दिल्लीः युवक पर शादी शुदा महिला की दिवानगी का असर इस कदर हावी हुआ कि उसके शौक को पूरा करने के लिए युवक कर्ज के जाल में फंस गया। इस जाल से निकलने के लिए जब युवक को कोई रास्ता नहीं सूझा, तब उसने खुद के अपहरण का नाटक रच डाला। युवक ने महिला की मदद से अपने पिता से ही खुद की फिरौती के नाम पर 25 लाख रुपये की मांग कर डाली। जब मामला थाने में पहुंचा तो पुलिस ने महिला को टूंडला से पकड़कर उसकी निशानदेही पर युवक को ऋषिकेष से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल ने शुक्रवार को बताया कि 26 जून को श्रीनगर हापुड़ यूपी निवासी सुनील गर्ग ने अमन विहार थाने में अपने बेटे शुभम के अपहरण की शिकायत की। जिसमें उन्होंने बताया कि उनका बेटा सोनीपत हरियाणा की एक कंपनी में काम करता है। 25 जून को वह कार्यालय से एक दोस्त के जन्मदिन मनाने के लिए रोहिणी जाने की बात की और उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है। एसएचओ उपेंद्र के नेतृत्व में पुलिस ने तकनीकी जांच शुरू की। जिसमें पता चला कि शुभम अंतिम बार रोहिणी सेक्टर-22 में देखा गया है।

जांच के दौरान ही 28 जून को अनिता नाम की महिला ने शुभम के परिजनों से संपर्क किया और बताया कि शुभम कर्ज में फंसा हुआ है और उसे कर्ज चुकाने के लिए 25 लाख रुपये की जरूरत है। महिला ने परिजनों को पांच बैंक खाते का नंबर भेजा और उसमें पैसा जमा करने के लिए कहा। जिस नंबर से महिला ने मैसेज भेजा था उसकी जांच करते हुए पुलिस ने आगरा के टूंडला के पास से अनिता को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अनिता ने बताया कि शुभम उत्तराखंड के ऋषिकेष में है और उससे संपर्क में है। पुलिस महिला की निशानदेही पर नमो गंगा होटल पहुंची जहां से शुभम को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ेंः-जीबी रोड से छुड़वाई गई 10 लड़कियां शेल्टर होम से भागी, जांच में जुटी पुलिस

महिला के साथ रहने के लिए युवक ने रची साजिश

पूछताछ में पता चला कि शुभम पानीपत स्थित हिंदुस्तान टिन कंपनी लिमिटेड में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। इसी कंपनी में काम करने वाले उसके सहयोगी का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। दंपति एक दूसरे से अलग रह रहे थे। महिला अपने बच्चों के साथ किरारी सुलेमान नगर में रहती थी। महिला से मुलाकात के बाद शुभम उसके प्रेमजाल में फंस गया और उसके शौक को पूरा करने के लिए पैसा खर्च करने लगा। इस दौरान वह लाखों के कर्ज में आ गया। इस कर्ज को चुकाने के लिए उसने फिर से कर्ज लिया। फिर उसने पिता से रकम उगाही करने के लिए महिला के साथ मिलकर खुद की अपहरण की साजिश रची। पैसा मिलने के बाद दोनों कहीं दूर बसने की योजना बना रहे थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें