Rajasthan News : राजस्थान के रामगढ़ में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। स्थानीय पुलिस ने यहां दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के नाके से एक गाड़ी में सात लाख 70 हजार रुपये बरामद किए हैं।
70 हजार रुपये किए गए बरामद
बताया जा रहा है कि, दिल्ली से प्याज व्यापारी अलवर के व्यापारियों को नकद भुगतान देने आ रहे थे। तभी उनके पास से सात लाख 70 हजार रुपये की राशि बरामद हुई। आबकारी विभाग की टीम ने नाका चेकिंग के दौरान यह राशि जब्त की। सिपाही सुमन पाल सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
सुमन पाल सिंह ने जी जानकारी
जानकारी देते हुए सुमन पाल सिंह ने बताया कि, उन्होंने गाड़ी की चेकिंग के दौरान यह राशि पकड़ी और तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया। अधिकारियों के निर्देश पर एसएसटी टीम को यह राशि सौंप दी गई और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई। व्यापारी एक मारुति स्विफ्ट डिजायर में आ रहे थे और उन्होंने बताया कि वे प्याज व्यापारियों को भुगतान देने के लिए लाए थे उनके पास बिल भी था।
एसएसटी टीम अब यह जांच कर रही है कि, कहीं इस राशि का उपयोग उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए तो नहीं किया जाना था। अगर दस्तावेज सही पाए गए, तो चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई आबकारी विभाग की तीसरी बड़ी कार्रवाई है, जो उपचुनाव की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: पहली बार ग्रामीणों ने किया सीएसबी कैंप हटाने का किया विरोध, स्थगित हुआ प्रस्ताव
Rajasthan News : दिल्ली से अलवर जा रही थी गाड़ी
कार्रवाई करने वाले सिपाही सुमन पाल सिंह बताया, “यह गाड़ी दिल्ली से अलवर जा रही थी। गाड़ी रोककर जब मैंने चेक की तो उसमें सात लाख 70 हजार रुपये नकद मिले। गाड़ी पर टैक्सी का नंबर था। चेकिंग के दौरान मैंने गाड़ी में बैठे लोगों से पूछा कि कोई रकम तो नहीं है। इस पर उन्होंने मुझे रकम की जानकारी दी। इसके बाद मैंने अपने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। उच्चाधिकारियों ने इस रकम पर कार्रवाई करने का आदेश दिया।”