Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeहरियाणाRoad Accident: कैश वैन और कार में जोरदार टक्कर, दो की मौत,...

Road Accident: कैश वैन और कार में जोरदार टक्कर, दो की मौत, चार घायल

Road Accident हिसारः यहां सेना छावनी के निकट बैंक कैश वैन व निजी डस्टर गाड़ी की टक्कर में कैश वैन में सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। घायलों को जिले के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा सेना छावनी के गेट नंबर चार के निकट हुआ। मृतकों की पहचान रोहतक निवासी संदीप व प्रेम के रूप में हुई है। घायलों में जगमेंद्र, गोपाल व रोहित शामिल हैं। डस्टर गाड़ी में मिर्चपुर निवासी हरियाणा पुलिस का जवान अनिल भी मौजूद था। हादसे में वह भी घायल हुआ है।

Road Accident: रोहतक जा रहा रही थी वैन

सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत व डिप्टी सीएमओ सुरेंद्र बिश्नोई ने घायलों का हालचाल जाना और चिकित्सकों को तुरंत उपचार के निर्देश दिए। घायल जगमेंद्र ने बताया कि वह अपने पांच साथियों के साथ रोहतक से हिसार सेंट्रल बैंक आया था और कैश लेकर वापस रोहतक जा रहा था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सेना छावनी के गेट नंबर चार के दूसरी तरफ से आई डस्टर गाड़ी डिवाइडर फांदकर उनकी गाड़ी से टकरा गई।

Road Accident: घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

हादसा इतना भीषण था कि कैश वैन में मौजूद पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो की मौत हो गई है। मृतकों में रोहतक जिले के भगवतीपुर निवासी प्रेम और जमालपुर निवासी संदीप शामिल हैं, जबकि घायलों में पुरा गांव निवासी जगमेंद्र, बहु अकबरपुर निवासी गोपाल और खरकड़ा निवासी रोहित शामिल हैं। मृतक संदीप कैश बैंक चलाता था। वह अपने माता-पिता का इकलौता सहारा था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। अन्य लोगों ने घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ेंः-Maharashtra CM Oath: देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार बने महाराष्ट्र के सीएम, शिंदे-पवार ली डिप्टी CM की शपथ

बताया जा रहा है कि डस्टर कार में मिर्चपुर निवासी हरियाणा पुलिस का जवान अनिल सवार था। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गाड़ी तेज गति से चल रही थी, जिस कारण वह अनियंत्रित हो गई या फिर गाड़ी में कोई दिक्कत थी, जिस कारण गाड़ी दूसरी तरफ डिवाइडर से टकराकर इस तरफ आ गई और यह हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें