हरियाणा में बढ़ी लूटपाट की घटनाएं, बिहारी मजदूर व जमींदार से लूटी नकदी

47
looted
looted

फतेहाबादः रतिया में लूटपाट व छीना झपटी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। गत दिवस भी रतिया में ऐसी दो घटनाओं को अंजाम दिया गया। पहले मामले में रतिया की राइस मिल में काम करने वाले बिहारी मजदूर से बाइक सवार तीन युवकों द्वारा मोबाइल व नकदी लूट गया। इस बारे में पीड़ित ने रतिया पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले सुमन कुमार ने कहा है कि वह अब रतिया में सहनाल रोड स्थित अरिहंत राईस मिल में काम करता है। गत दिवस रात करीब 8 बजे वह शैलर से साइकिल लेकर किरयाणा का सामान लेने के लिए रतिया गया था। जब वह रतिया से वापस राइस मिल आ रहा था तो सहनाल रोड पर सर्विस स्टेशन के समीप तीन युवक मोटरसाइकिल लिए खड़े थे। इन युवकों ने उसका साइकिल पकड़ लिया और उसकी तलाशी लेने लगे।

सुमन ने आरोप लगाया कि उक्त युवकों ने उससे उसका मोबाइल फोन व जेब से 2,500 रुपये की नकदी छीन ली और जान से मारने की धमकी देते हुए मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। बाद में उसने इस बारे शैलर के मुनीम गगनदीप को घटना बारे जानकारी दी और बाद में इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूसरे मामले में सदर रतिया पुलिस को दी शिकायत में गांव बलियाला निवासी दविन्द्र कुमार ने कहा है कि वह जमींदार का काम करता है। गत दिवस शाम को जब वह गांव बलियाला से रतिया जा रहा था तो ज्योति राइस शैलर के समीप दो युवकों ने उसका मोटरसाइकिल रूकवा लिया और उससे उसका मोबाइल फोन, 4500 रुपये की नकदी व मोटरसाइकिल छीनकर मौके से फरार हो गए। बाद में उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)