जेएनयू में छात्रों के बीच मारपीट और झड़प मामले में केस दर्ज

40

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में गुरुवार शाम दो छात्रों के गुटों में हुई मारपीट और झड़प के मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज किया है। मामले की पुष्टि करते हुए दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी. ने बताया कि पहली एफआईआर जेएनयू के छात्र निशांत नागर की शिकायत पर किया गया है।

इसमें आईपीसी की धारा 323/341/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी एफआईआर जेएनयू के छात्र कार्तिक के बयान पर आईपीसी कीधारा 323/341/ 34 के तहत दर्ज किया गया है। दोनों ही एफआईआर वसंत कुंज नॉर्थ थाने में दर्ज की गई हैं। इस मामले में आगे की जांच स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा की जा रही है। डीसीपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया था कि गुरुवार शाम 5:00 बजे पुलिस को एक पीसीआर कॉल आई थी। इसमें बताया गया था कि जेएनयू के नर्मदा हॉस्पिटल के पास छात्रों के बीच झगड़ा हो रहा है। मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची तो पता चला कि व्यक्तिगत मामले को लेकर छात्रों के दो ग्रुप में झगड़ा हुआ था।

ये भी पढ़ें-कारम बाँध लीकेज की रिपोर्ट में देरी पर कांग्रेस ने उठाए…

जेएनयू छात्र यूनियन की अध्यक्ष आईसी घोष का आरोप है कि यह सरासर जेएनयू कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था का फेलियर है, जिस तरह से कैंपस में एक के बाद एक ऐसी घटनाएं हो रही हैं, यह बेहद चिंता का विषय है। आईसी घोष ने बताया के 10 नवंबर के इस घटना से पहले 09 नवंबर को भी छात्रों के बीच कुछ झड़प हुआ था, जिस पर किसी ने भी सख्त कदम नहीं उठाया। जिसके कारण आज 10 नवंबर को नर्मदा हॉस्टल के सामने दो गुटों के बीच में झड़प फिर से हुई। रात से ही एहतियातन दिल्ली पुलिस के जवान जेएनयू कैंपस के अंदर और बाहर तैनात किए गए थे, जिससे कैंपस का माहौल ना बिगड़े। इस घटना के बाद रात में कैंपस के गेट बंद किए जाने के कारण आम छात्रों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।

जेएनयू में कल के दो गुटों के हिंसक झड़प के बाद कैम्पस मे तनाव का माहौल है और छात्र डरे हुए हैं। 2020 में भी ठीक इसी तरह की घटना हुई थी। जिसमें कैम्पस के बाहर से नकाबपोश बदमाश लाठी डंडों से लैश होकर यहां के छात्रों पर हमला किया था, जिसमें दर्जनों छात्र-छात्राओं को गंभीर चोट आई थी। कल की घटना के बाद दिल्ली पुलिस और जेएनयू की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद हो गयी है। हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें