Home प्रदेश नामी कंपनियों के नाम से तैयार की जा रही थी एलईडी, सीएम...

नामी कंपनियों के नाम से तैयार की जा रही थी एलईडी, सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा

जींदः सीएम फ्लाइंग ने पटियाला चौक स्थित पवार इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम पर गुरुवार को छापेमारी की। छापेमारी के दौरान वेस्टन तथा क्राउन कंपनी के अथॉराइज्ड इंवेस्टिगेटर व स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। छापेमारी के दौरान असेम्बल की गई एलईडी पर दोनों कंपनियों के लोगों लगा कर बेचा जा रहा था।

शहर थाना पुलिस ने कंपनी के अथॉराइज्ड इंवेस्टिगेटर की शिकायत पर शोरूम संचालक के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि पटियाला चौक स्थित पंवार इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में दिल्ली से एलईडी के पार्ट्स लाकर उन्हें असेम्बल किया जाता है। इसके बाद उन पर प्रसिद्ध ब्रांडों के लोगो लगा कर बेच दिया जाता है। इससे जीएसटी व टैक्स की चोरी भी होती है। जिसके आधार पर सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक राजदीप के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने जब शोरूम में रखी नौ एलईडी की जांच की तो असेम्बल एलईडी पर दोनों कंपनियों के लोगो लगे मिले। जिस पर टीम ने कंपनी के लोगो लगी असेम्बल की गई एलईडी को कब्जे में ले लिया। शहर थाना पुलिस ने कंपनी के अथॉराइज्ड इंवेस्टिगेटर मुकेश महाल की शिकायत पर शोरूम संचालक राजकुमार के खिलाफ कॉपी राइट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र ने बताया कि दिल्ली से पार्ट्स लाकर एलईडी को असेम्बल कर कंपनियों के लोगो लगा कर ग्राहकों को बेचा जा रहा था। कंपनी के अथॉराइज्ड इंवेस्टिगेटर की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version