Bihar News : बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। बता दें, बिहार के मुजफ्फरपुर में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के खिलाफ CJM कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। कहा जा रहा है कि, इस मामले की सुनवाई 11 नवंबर को होगी।
ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन में पहुंची शिल्पा
दरअसल, एक ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन के मौके पर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) मुख्य अतिथि के तौर पर वहां पहुंची थीं। बता दें, यह कार्यक्रम 7 अक्टूबर को आयोजित किया गया था। इस बीच, शिल्पा कार्यक्रम स्थल पर पहुंची जहां उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसकी वजह से यातायात व्यवस्था काफा प्रभावित हुई और लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: Jaunpur News : होटल होम स्टे पर देर रात छापेमारी के दौरान 3 महिलाएं व 3 पुरुष गिरफ्तार
Shilpa Shetty सहित 4 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज
बताया जा रहा है कि, इस घटना के दौरान सिग्नल सिस्टम भी बंद हो गया था। इन सभी मामलों से आम नागरिकों को काफी परेशानी हुई। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के फैंस उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़े। इसलिए वकील सुधीर कुमार ओझा ने एक्ट्रेस समेत 4 अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।