Wednesday, March 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशAmethi : शव को सड़क पर रखकर जाम लगाने वाले 15 से...

Amethi : शव को सड़क पर रखकर जाम लगाने वाले 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Amethi : राज्यमार्ग पर शव को रखकर जाम लगाने के मामले में पुलिस ने शनिवार को 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार की तहरीर पर हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति को नामजद किया है।

पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम         

सब इंस्पेक्टर के मुताबिक, 19 फ़रवरी को पीपरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरगपुर गांव निवासी शिव प्रकाश कोरी की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में गांव से दो सौ किलोमीटर दूर बाग में पेड़ से फांसी के फंदे से लटकती पाई गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की। पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंपी गई लाश को लौहर दक्षिण धम्मौर, सुलतानपुर निवासी उदय प्रताप कोरी ने अपने 15–20 समर्थकों के साथ रोड पर रखते हुए जाम लगा दिया था।

ये भी पढ़ेंः- Spices Exports: मसालों के निर्यात में भारत ने तोड़ा रिकॉर्ड, विदेशों में लाल मिर्च का जलवा

ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया जोरदार प्रदर्शन 

सड़क जाम करने के मामले में पुलिस ने इन लोगों को मना किया तो इन्हीं लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने, स्टेट हाईवे जाम करने, मृतक के परिजनों को बरगलाने, भ्रमित करने तथा अराजकता फैलाने संबंधी गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। इसी के साथ पुलिस उपलब्ध वीडियो में दिख रहे लोगों को चिन्हित भी कर रही है। वहीं मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें