Featured जम्मू कश्मीर टॉप न्यूज़

Kashmir: पत्रकारों को मिली धमकी के बाद एक्शन, घाटी में कई जगहों पर छापेमारी

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में पत्रकारों को मिली धमकी के मामले में राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने गुरुवार को घाटी में कई स्थानों पर छापेमारी की है। मिली जानकारी के मुताबिक एसआईए श्रीनगर, बडगाम और पुलवामा की कई जगहों पर छापे मार रही है। पुलिस का कहना है कि कुछ दिनों पहले उन्हें इस सम्बंध में कुछ इनपुट मिले थे। उन्हीं के आधार पर छापेमारी की जा रही।

ये भी पढ़ें..MP: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, अब WhatsApp पर मिलेंगे इलेक्ट्रिसिटी बिल

ट्वीटर पर श्रीनगर पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ऑनलाइन पत्रकार धमकी मामले में श्रीनगर, बडगाम और पुलवामा जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी चल रही है। यह छापेमारी इस मामले में कुछ दिनों पहले की गई जांच से प्राप्त जानकारियों के आधार पर शुरू की गई है। इससे पहले बुधवार को जिला सांबा में जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे कई अग्रिम गांवों में तलाशी अभियान चलाया था। पुलिस अधिकारी के मुताबिक एसओजी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने सीमा पार से हाल ही में घुसपैठ के प्रयासों के बाद सीमा क्षेत्र में करीब तीन घंटे का तलाशी अभियान चलाया गया था।

बता दें कि इसी महीने आतंकी संगठन टीआरएफ द्वारा कश्मीर घाटी के पत्रकारों को ऑनलाइन धमकी दी गई थी। जिसके बाद कश्मीर के कई पत्रकारों ने स्थानीय प्रकाशनों को छोड़ दिया था। इस दौरान पुलिस दर्जन से भी ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। जिसके बाद यह छापेमारी की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)