हिसारः शहर के शास्त्री नगर के पास आढ़ती से लूट के आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। घटना को एक सप्ताह हो गया लेकिन अपराधी के नहीं पकड़े जाने से व्यवसायी वर्ग भय के साये में जी रहा है। उनमें गुस्सा भी है। बीते गुरुवार को शहर की सब्जी मंडी के आढ़ती अशोक कुमार से दिनदहाड़े चार लाख से अधिक रुपये लूट लिये गये थे। लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया था।
अब तक पुलिस के हाथ खाली
घटना के दो दिन बाद कुछ भाजपाइयों ने एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे आढ़ती से मुलाकात की और जेजेपी प्रतिनिधिमंडल ने उसकी दुकान पर उसके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें समर्थन देने का आश्वासन दिया और दावा किया कि दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा, लेकिन इस घटना में एक सप्ताह लग गया। और उनके दावे को चार दिन हो गये, अब तक अपराधी पुलिस की पकड़ में नहीं आये हैं।
बैठक में पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
उधर, बरवाला की अनाज मंडी में प्रदेश व्यापार मंडल अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक हुई। बैठक में रोशनलाल जैन को तीन अपराधियों द्वारा फैक्ट्री में बंधक बनाकर लूटपाट किये जाने की घटना पर आक्रोश व्यक्त किया गया। उन्होंने व्यवसायियों को संबोधित करते हुए कहा कि नौ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाना पुलिस प्रशासन की विफलता का जीता जागता सबूत है।
यह भी पढ़ेंः-असम पुलिस का एक्शन, नाबालिग से शादी करने के आरोप में एक ही परिवार के 3 सदस्य गिरफ्तार
इस अवसर पर व्यापार मंडल बरवाला अध्यक्ष जयनारायण राजलीवाला, पीड़ित व्यापारी रोशन जैन, अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय युवा संयोजक अनंत अग्रवाल, पवन ब्यानाखेड़ा, वीरभान गर्ग बधावड़, श्यामलाल जोहरा, कपूरा बधावड़, नरेश बधावड़, अशोक बंसल रमेश खरकड़ा, राजकुमार जोहरा, जयभगवान काठवाला ,मनोज जैन, विजय बंसल, रामपाल मित्तल, सुरेश खुराना, राजेश जैन, अशोक खानपुर, सीए आशीष सिंगला, राजा खरक पूनिया,सुरेश मिलकपुर, सुरेश गर्ग, सतीश ढाड, जगमहेंद्र भैंती, रणधीर सिंह, प्रताप चेतन, बजरंग जैन,रमेश सिंगला, सतीश ब्यान जैसे व्यापारिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)