फडणवीस बोले- अस्पताल हादसे के जिम्मेदार लोगों पर दर्ज किया जाए हत्या का मामला

0
69

मुंबईः विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भंडारा अस्पताल में हुए हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। इस घटना में मृतक बच्चों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा दिया जाना चाहिए। राज्य सरकार को सूबे के सभी अस्पतालों का फायर ऑडिट करवाना चाहिए, जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को भंडारा स्थित जिला अस्पताल का जायजा लिया। मौके पर फडणवीस ने कहा कि यह घटना मन को सुन्न कर देने वाली है। इस घटना में जिन बच्चों की मौत हुई है, उन्हें अब किसी हालत में वापस नहीं लाया जा सकता है। वे मृतक बच्चों के परिवार के दुख में शामिल हैं। इस घटना में मृत बच्चों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 10-10 लाख रुपये की मदद की जानी चाहिए। इसके साथ ही इस घटना की गहन जांच कर दोषी पर हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

फडणवीस ने कहा कि इस अस्पताल में फायर सेफ्टी का इंतजाम ही नहीं था। अस्पताल में फायर सेफ्टी यूनिट लगाए जाने का प्रस्ताव 12 मई, 2020 को ही राज्य सरकार के पास भेजा गया था। इस प्रस्ताव पर आज तक चर्चा नहीं की गई । यह पूरी तरह सरकार की लापरवाही का नतीजा है। फडणवीस ने कहा कि सूबे में नए-नए वार्ड शुरू किए जाते हैं लेकिन फायर सेफ्टी का निर्णय नहीं लिया जा सका। इससे राज्य सरकार की लापरवाही सामने आई है।

यह भी पढ़ेंः-बर्थडे स्पेशलः मल्टीटैलेंटेड फरहान ने ऐसे की थी करियर की शुरुआत, इस फिल्म ने बदली जिंदगी

पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि इस घटना की 7 दिन में जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जानी चाहिए। अगर राज्य सरकार ने जांच में देरी की तो भारतीय जनता पार्टी सरकार के विरोध में राज्यव्यापी आंदोलन करेगी।