Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़छत्‍तीसगढ़ व‍िधानसभा : सदन में गूंजा बठेना गांव में मौत का मामला

छत्‍तीसगढ़ व‍िधानसभा : सदन में गूंजा बठेना गांव में मौत का मामला

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को दुर्ग जिले के पाटन व‍िधानसभा क्षेत्रांतर्गत बठेना गांव में पांच लोगों की मौत का मामला गूंजा। भाजपा के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शून्‍यकाल में हत्‍या मामले पर स्‍थगन देकर चर्चा कराने की मांग की। उन्‍होंने कहा क‍ि सरकार पर जमीन माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया। दुर्ग में जमीन माफिया के कारण हत्याएं हो रही है। सरकार हत्यारों को बचाने की कोशिश कर रही है।

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्थगन प्रस्ताव पर काम रोककर चर्चा कराने की मांग की। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम गंभीरतापूर्वक जांच कर रही है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री के विधानसभा में पहले खुड़मुडा में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या हुई।

यह भी पढ़ेंः-गले में ‘जय बांग्ला’ का बैनर डाल सड़कों पर ममता ने…

अब उनके ही विधानसभा में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हुई। यह आत्महत्या नहीं है, यह हत्या है। हत्या को आत्महत्या बताया जा रहा है। झूठा आत्महत्या का पत्र बनाया गया है। उन्‍होंने कहा क‍ि ब‍िना जांच के आत्‍महत्‍या बताना उस परि‍वार व जनता के साथ अन्‍याय है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें