प्रदेश Featured महाराष्ट्र

संजय राउत की बढ़ेंगी मुश्किलें, विवादित बयान पर मुकदमा दर्ज


sanjay-raut मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत (sanjay raut) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। संजय राउत के खिलाफ राज्य सरकार के खिलाफ बयान जारी करने को लेकर नासिक जिले के मुंबई नाका थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस गहनता से जांच कर रही है। दरअसल, संजय राउत (sanjay raut) पिछले हफ्ते नासिक के सरकारी गेस्ट हाउस में रुके थे। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को लेकर अपना फैसला सुनाया था। राज्यसभा सदस्य ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि राज्य सरकार अपात्र विधायकों के भरोसे है। सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष को इन सभी पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है, इसलिए यह सरकार असंवैधानिक है। ये भी पढ़ें..सभी चुनाव मिलकर लड़ेगी महाविकास आघाड़ी, बैठक में तय होंगी सीटें उस समय संजय राउत (sanjay raut) ने अधिकारियों से इस असंवैधानिक सरकार के नियमों का पालन नहीं करने की अपील की थी. संजय राउत के इस बयान पर नासिक के मुंबई नाका पुलिस स्टेशन में धारा 505 के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले की गहन जांच चल रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)