Friday, December 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसपा विधायक समेत 10 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज,...

सपा विधायक समेत 10 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

jaunpur-mla-lucky-yadav

जौनपुरः समाजवादी पार्टी के विधायक लकी यादव पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) विभाग के जेई और ठेकेदार को बंधक बनाने व पुलिस के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इस मामले में नगर कोतवाली सपा विधायक समेत 10 अज्ञात लोगों पर सात गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस जांच कर कार्रवाई में जुट गई है। शहर कोतवाल में ठेकेदार हितेश कुमार सिंह पुत्र स्व0 सत्यप्रकाश सिंह निवासी ग्राम डिहजहानिया थाना बक्शा ने तहरीर दी है।

तहरीर में बताया गया है कि वह लोक निर्माण विभाग में पंजीकृत ठेकेदार है। 23 अप्रैल की रात्रि समय करीब 10.30 बजे अवस्थपना निधि के तहत जेसीज चैराहे से ओलन्दगंज सड़क चौड़ीकरण एंव नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। मेरे साथ पीडब्ल्यूडी के अवर अभियन्ता दिनेश कुमार भास्कर पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम डहिया थाना मुगलसराय जिला चन्दौली अपनी टीम के साथ वर्तमान सपा विधायक लकी यादव के घर के सामने विपरीत पटरी पर नाप-जोख का कार्य कर रहे थे। तभी विधायक लकी यादव अपने आठ-दस समर्थकों के साथ गाली-गलौज करते हुए कार्य बन्द कराने लगे।

ये भी पढ़ें..Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में थाने के भीतर भीषण विस्फोट, 23…

पीड़ित ठेकेदार ने बताया कि हम लोगों ने कार्य बन्द करने से मना किया, तो अवर अभियन्ता दिनेश कुमार भास्कर एंव मुझे तथा मेरे चाचा चन्द प्रकाश सिंह को विधायक और उनके साथियों द्वारा मारपीट शुरु कर दी गई। यही नहीं इसके बाद विधायक ने अवर अभियन्ता दिनेश कुमार भास्कर, स्वदेश, दीपक को उनके साथ पकड़कर अपने घर में बन्धक बना लिया। हमारी टीम ने पुलिस को इसकी सूचना दी तो हम लोगों को जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस के आने पर किसी तरह हम लोग जान बचाकर भागे। इस सम्बंध में उन्होंने विधायक लकी यादव व उनके सर्मथकों द्वारा मारपीट और बंधक बनाने, सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाने समेत धमकी आदि देने की शिकायत की है। इस मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सपा विधायक पर मारपीट, बंधक बनाने व सरकारी कार्य में बांधा डालने के आरोप में शिकायत मिली है। जिस पर विधायक लकी यादव समेत 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 323, 332, 342, 353, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें