यमुनानगरः परीक्षा देकर स्कूल से घर लौट रही 12वीं की छात्रा का मंगलवार दोपहर बुढ़िया-खारवन रोड पर इनोवा कार सवार चार युवकों ने अपहरण कर लिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आसपास के पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी। कुछ ही देर में पुलिस ने इनोवा कार में सवार चारों आरोपियों और छात्रा को कार समेत बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सदर जगाधरी थाना प्रभारी सुमन देवी ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि बुढ़िया-खारवन रोड पर दोपहर को स्कूल से परीक्षा देकर घर लौट रही 12वीं कक्षा की छात्रा का इनोवा कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया है। जिस पर पुलिस ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी। ग्रामीण भी कार की तलाश में बाइक से निकल पड़े। कुछ देर बाद पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी को देख बदमाश गांव की ओर से दूसरी कार में सवार होकर अपनी इनोवा लेकर भाग रहे थे। मामला देख ट्रैक्टर सवार गांव के ही एक व्यक्ति ने सड़क पर ट्रैक्टर स्टैंड पर कार रोक दी और पीछा कर रही पुलिस ने कार समेत बदमाशों को बरामद कर लिया।
यह भी पढ़ेंः-लोकसभा अध्यक्ष ने कहा- विकास के नए मार्ग खोलेगा ‘नारी शक्ति वंदन कानून’
बदमाशों ने कार की डिग्गी में छात्रा के मुंह पर कपड़ा बांध दिया था। उसकी गर्दन पर भी चोट के निशान हैं। पुलिस चारों आरोपियों को पूछताछ के लिए थाने ले आई। जहां परिजनों के साथ-साथ गांव के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच गए और न्याय की मांग करने लगे। थाना प्रभारी ने बताया कि चारों युवक रोहित, अंकित, विशाल और सागर गांव छपार, बलाचौर और छोली गांव के रहने वाले हैं। परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)