Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबीच सड़क पर बैठे युवक को कार सवार ने कुचला, हादसे का...

बीच सड़क पर बैठे युवक को कार सवार ने कुचला, हादसे का लाइव वीडियो वायरल

ghaziabad-accident

गाजियाबादः दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। नशे में धुत कार चालक ने सड़क पर बैठे एक व्यक्ति को कुचल दिया। इतना ही नहीं कार उसे कुछ दूर तक घसीटती भी ले गई, जिससे शख्स की मौत हो गई। लाइव हादसा घटनास्थल के पास बर्थडे पार्टी मना रहे युवकों के मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया। कार पर विधायक प्रतिनिधि लिखा हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स आरडीसी फ्लाईओवर की सड़क के बीचोबीच बैठा हुआ है। इस दौरान उनके पीछे से एक सफेद रंग की कार आ रही थी। कार उस आदमी के ऊपर से गुजर गई। टक्कर लगते ही व्यक्ति कार के नीचे आ गया। इसके बाद भी ड्राइवर ने कार नहीं रोकी और उसे घसीटता हुआ ले गया। रात के समय कार की हेडलाइट से सड़क पर बैठा व्यक्ति साफ दिखायी दे रहा है। लेकिन इसके बाद भी कार चालक ने न सिर्फ उस व्यक्ति को टक्कर मारी, बल्कि उसे घसीटकर ले गया। पास ही वीडियो बना रहे युवकों ने शोर मचाकर कार रुकवाई। लेकिन कार चालक की लापरवाही ने शख्स की जान ले ली। मौके पर मौजूद युवक पुलिस के सामने नहीं आए हैं, लेकिन उन्होंने हादसे का वीडियो पुलिस को दिया है।

ये भी पढ़ें..Himachal Weather: हिमाचल में बारिश का दौर जारी, IMD ने जारी…

दरअसल, इस युवक ने भी अपने जन्मदिन पर गलत साइड कार पर खड़े होकर केक काटा और उसे फेसबुक पर लाइव कर दिया। तभी ये हादसा हो गया। पुलिस ने कार का रिकॉर्ड चेक किया तो पता चला कि उसका पहले ही 500 रुपये का चालान कट चुका है। जिस आई-20 कार से हादसा हुआ वह धीरेंद्र कुमार के नाम रजिस्टर्ड है, वह गोविंदपुरम का रहने वाला है। आरोपी कार चालक सौरभ शर्मा बुलंदशहर जिले से बीजेपी विधायक अनिल शर्मा का रिश्तेदार है। आरोपी महागुनपुरम का रहने वाला है। कविनगर एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सड़क पर बैठे एक शख्स को कार ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक की उम्र करीब 40 साल है, उसकी पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। आरोपी सौरभ शर्मा को गिरफ्तार कर उसका वाहन जब्त कर लिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें