Tuesday, December 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यUjjain Road Accident: सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी कार, भयानक हादसे...

Ujjain Road Accident: सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी कार, भयानक हादसे में 11 लोग घायल

Ujjain Road Accident: शहर के नाना खेड़ा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रही कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बच्चों सहित कार सवार 11 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स एक महिला की हालत गंभीर बता रहे है।

11 श्रद्घालु गंभीर रुप से घायल    

बताया जा रहा है कि, दिल्ली के श्रद्धालु ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के बाद उज्जैन लौट रहे थे, तभी रात करीब 2.30 बजे उज्जैन के पास नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में महामृत्युंजय द्वार चौराहे पर यह हादसा हो गया। इस भयानक हादसे में 11 लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। जिनको उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स के अनुसार एक महिला की हालत गंभीर है जबकि बाकी घायलों की स्थिति सामान्य है।

ये भी पढ़ें: नहीं थम रहा जोहिला वाटर फाल में मौतों का सिलसिला, पानी में डूबकर युवक की मौत 

थाना प्रभारी ने दी जानकारी 

नानखेड़ा थाना प्रभारी विक्रम पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि, दिल्ली के रहने वाले श्रद्धालु रविवार को महाकाल मंदिर दर्शन कर बम बम भोला ट्रैवल्स से टैक्सी किराए से लेकर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने गए थे। देर रात ओंकारेश्वर से दर्शन करने के बाद सभी वापस उज्जैन लौटे थे। होटल पहुंचने से महज दो किलोमीटर पहले हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि, ड्राइवर को नींद की झपकी आने के चलते हादसा हुआ है। हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुटी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)    

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें