रीवा: जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरी के पास वदरांव गौतमान में बीती रात एक कार रिवर्स करने के दौरान खेत में बने 60 फीट गहरे कुएं में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में लिया है।
सिरमौर थाना पुलिस के अनुसार, बुधवार देर रात 32 वर्षीय अतुल गौतम अपने साथियों के साथ शराब पीकर कार से अपने घर जा रहा था। इस दौरान कार उसका ड्राइवर रघुवीर साकेत चला रहा था। तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क से उतर खेत में पहुंच गई। इसके बाद चालक और अन्य साथियों को कार से उतारकर अतुल गौतम ने उसे खेत से निकालने का प्रयास किया। उसने कार को स्टार्ट किया और रिवर्स करने लगा, तभी वह कार समेत पीछे 60 फुट गहरे कुएं में जा गिरी। इस हादसे में अतुल गौतम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।
यह भी पढ़ेंः-नदिया दुष्कर्म मामलाः पीड़िता के पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, घटनास्थल…
सिरमौर थाना प्रभारी आरएस बागरी ने बताया कि कुएं में गिरी कार को पुलिस ने जेसीबी की मदद से बाहर निकाला और आनन-फानन अतुल गौतम को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)