जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे से खाई में गिरी कार, 5 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

31

जम्मू: जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक निजी यात्री वाहन फिसलकर एक गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पी. डी. नित्या ने बताया कि घटना रामबन जिले के डिगडोले में हुई। जहां एक वाहन से टकराने के बाद कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि वाहन रामबन से नील गांव की तरफ जा रहा था। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं, मृतकों की पहचान करने की कोशिश हो रही है।

पीएम मोदी ने जताया शोक

इस हादसे पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर शोक जताया है। जिसमें कहा गया है कि ‘जम्मू-कश्मीर के रामबन में एक दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की मैं कामना करता हूं।’

यह भी पढ़ेंः-पंजाब में बिजली संकट जारी, अब इतने दिन बंद रहेगी इंडस्ट्री

पुलिस के मुताबिक रामबन से रामसू की तरफ जा रही टाटा सूमो जब डिगडोल इलाके में पहुंची, तो अचानक ओवरटेक कर रहा एक वाहन सामने आ गया। सूमो चालक ने अपने वाहन को दूसरे से टकराने से बचाने का प्रयास किया। इसी प्रयास में चालक ने सूमो से नियंत्रण खो दिया और करीब 400 फुट गहरी खाई में जा गिरा।