Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशHimachal Accident: चिड़गांव में खाई में गिरी अनियंत्रित कार, तीन की मौत

Himachal Accident: चिड़गांव में खाई में गिरी अनियंत्रित कार, तीन की मौत

himachal-mandi-accident

शिमला: जिले के रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव इलाके में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। गुरुवार देर रात हुए इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। हादसा चिड़गांव के दूरदराज इलाके खाबल में हुआ। देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और तीन घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्गम इलाका होने के कारण प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

कार सवार सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान पूर्व उप प्रमुख खाबल सत्य प्रकाश (41), पूर्व प्रमुख खाबल पृथ्वी राज (32) और ड्राइवर अनिल (32) के रूप में हुई है। घायलों में अवंतिका (18), त्रिलोक (17) और एक अन्य शामिल हैं। ये सभी खाबल के सौंदडी गांव के रहने वाले हैं और चिडगांव से अपने गांव लौट रहे थे तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना की पुष्टि करते हुए रोहड़ू के डीएसपी रवींद्र नेगी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, जबकि एक घायल को रोहड़ू से आईजीएमसी रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें..Kullu: मनाली में फटा बादल, सैंज में ढहा स्कूल, मणिकर्ण घाटी में बह गईं दुकानें

सोलन से लखनऊ भेजी गई जीप लापता

8 जुलाई को जीप संख्या आरजे 22 जीबी 6025 में सोलन सब्जी मंडी से शिमला मिर्च, सेम और मटर लादकर लखनऊ के लिए रवाना किया गया था। जो अभी तक लखनऊ नहीं पहुंची है। इस संबंध में हेमंत कुमार साहनी दुकान नंबर 15 सब्जी मंडी सोलन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में हेमंत कुमार ने कहा है कि जब उन्होंने जीप के ड्राइवर से उसके मोबाइल नंबर 73579-85248 पर संपर्क करने की कोशिश की तो वह भी बंद है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि इस संदर्भ में शिकायत के आधार पर पुलिस थाना सदर सोलन ने भारतीय दंड संहिता की धारा 406,420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें