खेल उत्तराखंड Featured

Rishabh Pant: ऋषभ पंत का मेडिकल बुलेटिन जारी, डॉक्टरों ने कही ये बात…

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर आशीष याग्निक ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया। डॉक्टर ने कहा कि पंत को बहुत गम्भीर चोटें नहीं आई है। उन्होंने कहा अभी फिलहाल डॉक्टर की पूरी टीम उनका चेकअप कर रही है। पैर और कमर में चोट है जिसको लेकर पूरा ट्रीटमेंट किया जा रहा है। साथ ही डॉक्टर याग्निक ने यह भी बताया कि ऋषभ पंत फिलहाल खतरे से बाहर हैं, वह पूरी तरह से बातचीत कर रहे हैं और डॉक्टर की पूरी टीम चेक अप करने के बाद ही आगे की जानकारी देगी। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अधिकारियों से ऋषभ पंत का हाल चाल जाना। साथ ही समुचित इलाज की व्यवस्था के भी निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें..PM मोदी की मां के निधन पर शोक में डूबा देश, राहुल, खड़गे, अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने जताया दुख

बता दें कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का शुक्रवार सुबह उत्तराखंड में कोतवाली मंगलोर क्षेत्रांतर्गत मोहम्मदपुर जट के पास एक्सीडेंट हो गया। पंत दिल्ली से रुड़की अपने घर वापस लौट रहे थे, उस वक्त ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। ऋषभ पंत के माथे और पैर में गम्भीर चोटें आई है। वहीं दुर्घटनास्थल की जो तस्वीरें सामने आईं हैं, अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण था। सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि पंत की कार तेज गति से रेलिंग से टकराई और उसमें आग लग गई।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंचे। सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ सुशील नागर ने बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है, उनको रुड़की से दिल्ली रेफर किया जा रहा है। वहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऋषभ की कार रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद कार में आग लग गई। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया गया। हादसे गम्भीर रूप से घायल ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)