Car Accident: बेकाबू कार के पेड़ से टकराने से दो युवकों की मौत

0
7
car-went-out-of-control-collided-with-the-tank

Car Accidentm अलवर: कोटपूतली-बहारोड़ जिले के नीमराणा में तेज रफ्तार व ओवरटेकिंग के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई और पानी की टंकी तोड़ते हुए पेड़ से जा टकराई। कार में पांच दोस्त सवार थे, जिनमें से दो की मौत हो गई। पांचों नीमराणा स्थित निजी विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं। नीमराणा थाने के हेड कांस्टेबल ब्रजेश शर्मा ने बताया कि हादसा शुक्रवार सुबह हुआ।

अनियंत्रित वाहन पानी की टंकी से टकराई

कार सवार आदित्य (22) पुत्र संजय जांगिड़ निवासी बर्डोद (बहारोड़), दीपक (21) पुत्र जसवंत निवासी करणीकोट (मुंडावर), निखिल (21) पुत्र जयप्रकाश निवासी करणीकोट (मुंडावर) व आशीष (21) पुत्र रामकरण यादव निवासी खोहरी भूंगड़ा (मुंडावर) अपने दोस्त पुरुषोत्तम (21) को नौ किलोमीटर दूर भीमसिंहपुरा (नीमराना) से लेने गए थे। लौटते समय नीमराणा से दो किलोमीटर पहले माजरी रोड पर रानी वाली ढाणी में श्याम के पास कार अनियंत्रित होकर पानी की टंकी से टकरा गई। इसके बाद कार एक पेड़ से जा टकराई।

यह भी पढ़ें-अनुराग ढांडा बोले- सुरजेवाला की गद्दारी से लोकसभा का चुनाव हारे सुशील गुप्ता

टक्कर इतनी जोरदार थी कि पानी की टंकी भी टूट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की गति काफी तेज थी। उनके आगे एक कार भी तेज गति से जा रही थी। मंदिर के पास आगे चल रही कार को ओवरटेक करते समय दोस्तों की कार अनियंत्रित हो गई। कार पलट गई, पानी की टंकी टूट गई और पेड़ से जा टकराई। इसके बाद सभी को बाहर निकालकर उपचार के लिए नीमराणा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल छात्र पुरुषोत्तम ने बताया कि कार आदित्य चला रहा था।

जांच में जुटी पुलिस

अस्पताल में सोडावास निवासी आदित्य को मृत घोषित कर दिया गया। दीपक और निखिल को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया। इस दौरान निखिल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दीपक को उपचार के लिए जयपुर भर्ती कराया गया है। पुरुषोत्तम पुत्र प्रमोद निवासी भीमसिंहपुरा और आशीष पुत्र रामकरण यादव निवासी खोहरी भूंगड़ा का नीमराणा के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। आदित्य अपने परिवार का सबसे बड़ा बेटा था। उसका एक छोटा भाई है। उसके पिता संजय गांव में आरा मशीन पर फर्नीचर बनाने का काम करते हैं। निखिल परिवार का छोटा बेटा था। उसका एक बड़ा भाई है जो पढ़ाई कर रहा है। उसके पिता नीमराणा में फर्नीचर का काम करते हैं। आदित्य डी फार्मा की पढ़ाई कर रहा था। जबकि निखिल बीएससी का छात्र था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)