Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशMP: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, एक ही परिवार के तीन...

MP: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

balagaht-accident

बालाघाट: रविवार की सुबह लगभग 8 बजे रजेगांव से आगे बालाघाट रोड पर घिसर्री नदी के पास तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकरा जाने से उसमें बैठे परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गये। जिसमें एक की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के ब्रम्हपुरी से सभी लोग जिले के बैहर क्षेत्र के कुमादेही, आयुर्वेदिक दवा लेने आ रहे थे।

पुलिस के अनुसार, कार में ब्रम्हपुरी निवासी परिवार के सदस्यों में ससुर 65 वर्षीय विजय बडोल कार चला रहे थे, जबकि कार में पत्नी 60 वर्षीय कुंदा बडोले, पुत्र 40 वर्षीय गिरीश बडोले, बहु 35 वर्षीय बबिता बडोले, बेटी 35 वर्षीय मोनाली पति धनंजय चौधरी और नाती व नातिन 3 वर्षीय हंसित व 5 वर्षीय विदिशा बैठे थे। कार रजेगांव से निकलकर आगे बढ़ी ही थी कि मंगोली और नेवरगांव कला के बीच घिसर्री नदी के पास एक दुपहिया वाहन चालक को बचाने के चक्कर में विजय बडोले ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

यह भी पढ़ें-सरायकेला में शाॅर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, आठ दुकानें जलकर राख

घटना इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ से टकराते ही कार के परखच्चे उड़ गये। जिसमें मोनाली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मां कुंदा और पुत्र गिरीश पिता की जिला चिकित्सालय लाते समय मौत हो गई, जबकि कार चालक 55 वर्षीय विजय बडोले की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घायल बबिता बडोले ने बताया कि वे लोग बैहर के कुमादेही में आयुर्वेदिक दवा लेने आ रहे थे, इस दौरान ही सामने एक दुपहिया वाहन को बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें