Sunday, April 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIPL: कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिल खोलकर की धोनी की तारीफ, हारने...

IPL: कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिल खोलकर की धोनी की तारीफ, हारने की बताई वजह

dhoni-vs-pandya

चेन्नई: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम को पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से 15 रन से हार का सामना करना पड़ा। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हो गई। मैच के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने धोनी की कप्तानी की तारीफ की और यह भी बताया कि उनकी टीम कहां चूक गई।

मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि ‘यही धोनी की खूबसूरती है। हम विकेट गंवाते रहे और वह (धोनी) यह सुनिश्चित करते रहे कि वह सही गेंदबाजों का इस्तेमाल करें। मैं उनके लिए खुश हूं। अगर हम अगला मैच जीतते हैं तो रविवार को फिर से उनके (धोनी) खिलाफ खेलना वाकई अच्छा होगा।’

हमने बुनियादी गलतियां कीं: पांड्या

मैच में गेंदबाजों के प्रदर्शन पर हार्दिक पांड्या ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि हम गेंद से काफी सटीक थे, लेकिन हमने कुछ बुनियादी गलतियां कीं। इससे हमें मैच गंवाना पड़ा। हमारे पास जिस तरह के गेंदबाज थे, मुझे लगा कि हमने 15 अतिरिक्त रन दिए। हमें दो दिन बाद फिर से (क्वालीफायर-2) खेलना है। हमें फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मैच खेलना होगा। बस उन चीजों पर ध्यान दें जो हमने इस सीजन में वास्तव में अच्छा किया है।’

ये भी पढ़ें..IPL Qualifier 1: मैच से पहले पांड्या के बयान ने मचाया तहलका, कहा- कोई शैतान ही धोनी से नफरत…

10वीं बार फाइनल में पहुंची CSK –

उल्लेखनीय है कि पहले क्वालीफायर मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 172 रन बनाए। चेन्नई के लिए ओपनर रितुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों में 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवर में 157 रन पर ऑल आउट हो गयी। गुजरात यह मैच 15 रन से हार गया। इसी के साथ महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई। गुजरात टाइटंस को फाइनल में जगह बनाने का एक और चांस मिलेगा। मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच एलिमिनेटर में जो भी टीम जीतेगी, क्वालीफायर 2 में गुजरात खेलेगी। आईपीएल का फाइनल मैच 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें