प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

राजधानी लखनऊ को जल्द मिलेगा जाम की समस्या से निजात, 18 चौराहों को सुधारने की कवायद तेज

लखनऊः राजधानी लखनऊ के 18 चौराहों की खामियों को आरटीओ सर्वे रिपोर्ट के आधार पर सुधारने की तैयारियां शुरू हो गई है, ताकि यहां पर जाम न लगने पाए। चिन्हित किए गए चौराहों को सुधारने के लिए पांच विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजधानी लखनऊ के 18 चौराहे आने वाले दिनों में जाम से मुक्त होंगे। इसके लिए मंडलायुक्त के नेतृत्व में कवायद तेज हो गई है। आरटीओ के सर्वे रिपोर्ट के आधार पर खामियों को दूर करने की तैयारियां चल रही है। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर स्मार्ट सिटी परियोजना के बजट से चौराहों को सुधारा जाएगा। इसके लिए कार्य जल्द ही शुरू होगा।

ट्रैफिक लोड अधिक होने के चलते लखनऊ के मटियारी चौराहा, बालागंज चौराहा, कोनेश्वर चौराहा, सुषमा हॉस्पिटल चौराहा, अलकापुरी चौराहा, पेपर मिल और निशातगंज चौराहे का पहले चरण में सर्वे किया गया है। दूसरे चरण में हजरतगंज चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज से जानकीपुरम तक, भिटौली चौराहा से सीतापुर रोड तक, दुबग्गा चौराहे से हरदाई रोड तक, बाराविरवां चौराहा से अवध चैराहा तक, शहीद पथ से अयोध्या रोड और कानपुर रोड तक सर्वे किया गया है। लखनऊ के इन चौराहों को जाम मुक्त बनाने के लिए पीडब्लूडी, एनएचआई, नगर निगम, यातायात विभाग और परिवहन विभाग को अब जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें..आम जनता की सेवा, सम्मान और सुरक्षा हो अधिकारियों की प्राथमिकताः...

सुधार के तहत हर चौराहे पर दिशा सूचक साइनेज बोर्ड लगाने, चौराहे के 50 मीटर के दायरे में नो वेडिंग जोन, चौराहे के 50 मीटर के दायरे में नो पार्किंग स्थल, जरूरत के मुताबिक डिवाइडर और स्पीड ब्रेकर, बड़े चौराहे पर आईलैंड से ट्रैफिक कंट्रोल और मुख्य मार्गों पर बने अवैध कट को बंद कराया जाना शामिल है। सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) आरपी द्विवेदी ने गुरुवार को बताया कि लखनऊ को जाम मुक्त बनाने की दिशा में अभी तक दो चरणों में 18 चौराहों का सर्वे हुआ है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर स्मार्ट सिटी के तहत चौराहों पर सुधार कराया जाएगा। ताकि जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…