Friday, November 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशउरई रेलवे स्टेशन पर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे कैंटीन संचालक, मनमानी...

उरई रेलवे स्टेशन पर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे कैंटीन संचालक, मनमानी न बन जाए मुसीबत

उरईः जनपद जालौन के उरई रेलवे स्टेशन पर इन दिनों नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जहां कैंटीन संचालक खुलेआम घरेलू सिलेंडर का प्रयोग कर रहे हैं वही कैंटीन संचालक कैंटीन में अग्निशमन यंत्र का भी प्रयोग नहीं कर रहे हैं संचालकों की कुछ मनमानी के चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

बता दें कि उरई रेलवे स्टेशन रेलवे स्टेशनों की श्रेणी में आता है जहां पर तमाम बड़ी ट्रेनें गुजरती है इसके साथ ही इस स्टेशन को विस्तादोम भी दिया जा रहा है लेकिन स्टेशन पर कैंटीन संचालकों की मनमानी के चलते सभी को बट्टा लग रहा है कैंटीन संचालक खुलेआम घरेलू सिलेंडरों का प्रयोग कर रहे हैं जब की बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं, यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः-Noida: सॉफ्टवेयर कंपनी में लगी भीषण आग, बिल्डिंग के छज्जे से कूदे लोग

हालात यह हैं कि कैंटीन संचालक मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। जिनके संरक्षण में अवैध बैंडर भी जमकर फलफूल रहे हैं। बीते दिनों अवैध बैंडरों पर हुई कार्यवाही के बाद अब कैंटीन संचालक मुनाफे के लिए घरेलू सिलेंडरों का प्रयोग कर रहे हैं। जो कि मानकों के विरुद्ध है। रेल प्रसाशन की उदासीनता के चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। आखिरकार यह तो एक बड़ा सवाल बन गया है कि कब इन चीजों पर लगाम लग पाएगी या यूं ही चलता रहेगा यह तो एक सवाल बना हुआ है।

रिपोर्ट- मयंक राजपूत, जालौन, यूपी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें