प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

परीक्षार्थियों को मिलेगी राहत, लखनऊ होकर चलेंगी तीन परीक्षा स्पेशल ट्रेनें

train

लखनऊः रेलवे प्रशासन 04004 आनंद विहार टर्मिनस-प्रयागराज परीक्षा स्पेशल ट्रेन और 03215 राजगीर-कानपुर सेंट्रल परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर आठ मई को करेगा। इसके अलावा 05201 बरौनी-मुरादाबाद परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर शनिवार रात 8.45 बजे किया जाएगा। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में होने वाली परीक्षाओं के लिए चलाई जाएंगी ,ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में आसानी हो। ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। परीक्षा स्पेशल ट्रेनों में शनिवार सुबह आठ बजे से आरक्षण शुरू हो गया है।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 04004 आनंद विहार टर्मिनस-प्रयागराज परीक्षा स्पेशल ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार से 8 मई को दोपहर 12.40 बजे चलकर अगले दिन रात 1.15 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी। वापसी में 04003 प्रयागराज संगम से 9 मई की रात 10 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, लखनऊ और रायबरेली स्टेशनों पर रुकेगी। इसी तरह से 03215 राजगीर-कानपुर सेंट्रल परीक्षा स्पेशल ट्रेन राजगीर से 8 मई को सुबह 7 बजे चलकर उसी दिन रात 10.15 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। वापसी में 03216 परीक्षा स्पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल से 10 मई को शाम 7.20 बजे छूटकर अगले दिन सुबह 11.30 बजे राजगीर पहुंचेगी। यह ट्रेन नालंदा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, प्रतापगढ़, रायबरेली और लखनऊ स्टेशनों पर रुकेगी।

ये भी पढ़ें..Lucknow: खाली प्लाॅट में सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप, हत्या...

इसके अलावा 05201 बरौनी-मुरादाबाद परीक्षा स्पेशल ट्रेन सात मई (शनिवार) को रात 8.45 बजे बरौनी से चलकर अगले दिन शाम 5 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। वापसी में 05202 मुरादाबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 10 मई को मुरादाबाद से शाम 7.25 बजे छूटकर अगले दिन शाम 7 बजे बरौनी पहुंचेगी। यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर, बाराबंकी, लखनऊ और बरेली स्टेशनों पर रुकेगी। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने दिल्ली से प्रयागराज संगम, राजगीर से कानपुर सेंट्रल और बरौनी से मुरादाबाद के बीच लखनऊ होकर अप-डाउन में तीन परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्देश जारी कर दिया है। इससे परीक्षा केंद्रों तक परीक्षार्थियों को पहुंचने में सहूलियत मिलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)