Saturday, March 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदन में गड़बड़ी को चार अप्रैल तक...

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदन में गड़बड़ी को चार अप्रैल तक सुधार सकते हैं अभ्यर्थी

लखनऊः उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021-23 के अभ्यर्थी बिना विलम्ब शुल्क के 24 मार्च तक एवं विलंब शुल्क के साथ 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के दौरान यदि कोई त्रुटि हो तो अभ्यर्थी परीक्षा फार्म भरने के अंतिम तिथि के बाद चार अप्रैल तक त्रुटि संशोधन भी कर सकते हैं। संशोधन के पश्चात आवेदन पत्र का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।

इस सम्बन्ध में प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता वाजपेयी ने बताया कि अभ्यर्थियों को परामर्श दिया गया है कि वे अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा किये बिना जल्द ही ऑनलाइन आवेदन करें। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्पडेस्क-हेल्पलाइन की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है। ऑनलाइन फार्म भरने में अभ्यर्थियों को सुविधा प्रदान करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय स्थित कम्प्यूटर केन्द्र में इन्टरनेट की सुविधा के साथ कम्प्यूटर उपलब्ध कराये गये हैं, जहां पर 100 से अधिक अभ्यर्थी आकर अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र भर भी चुके हैं।

यह भी पढ़ेंःकेन-बेतवा लिंक परियोजना से बुन्देलखण्ड में हो सकेगी सिंचाई, मिलेगा पेयजलः…

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन पत्र में आवेदक द्वारा भरी गयी कुछ प्रविष्टियों में यदि उससे कोई त्रुटि हो जाती है तो ऐसी स्थिति में आवेदक परीक्षा फार्म भरने की अन्तिम तिथि के बाद चार दिनों के अन्दर ( 1 से 4 अप्रैल तक) त्रुटियों का संशोधन कर सकेंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें