विशेष मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश की महिला ने पेश की मिसाल, कैंसर रोगियों के लिए दान दिए अपने बाल


नई दिल्ली: खूबसूरत लंबे और घने बाल किसी भी महिला का एक आभूषण है, जो उसकी सुंदरता की पहचान हो और फिर उन्हें परोपकार के लिए बालों को काटकर दान कर दिया जाए तो निश्चित रूप से यह त्याग अत्यंत प्रेरणास्पद और अनुकरणीय है। मध्य प्रदेश के नरसिंहगढ़ निवासी नताशा गुप्ता ने कैंसर रोगियों (cancer patients) के लिए अपने 27 इंच से अधिक लंबे बालों का दान करके एक अनूठी पहल प्रस्तुत की है।

भारत विकास परिषद के नेत्रदान प्रभारी कमलेश दलाल ने बताया कि इस वर्ष 1 जनवरी को नेत्रदान का संकल्प करके नताशा गुप्ता ने नरसिंहगढ़ नगर में नेत्रदान के कार्य का शुभारंभ किया था। इस तरह नताशा नेत्रदान का संकल्प करने वाली नरसिंहगढ़ नगर की पहली महिला हैं। नताशा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है। इस सप्ताह नताशा ने आगे बढ़ कर अपने 27 इंच लंबे बालों का दान कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

ये भी पढ़ें..भारत के साथ दोबारा व्यापार शुरू करना चाहता है पाकिस्तान?

नताशा ने बताया कि प्रारंभ से ही उन्हें लंबे बाल रखने और उनकी देखभाल करने और विविध कैशविन्यास के साथ सुंदर दिखने में रुचि रही है। यही कारण रहा कि उनके बाल घने, काले और घुटनों तक लंबाई लिए हुए थे और यह उनके सौंदर्य की पहचान थे, ऐसे में जब उन्हें ज्ञात हुआ कि कैंसर रोगियों (cancer patients) को दी गई कीमोथैरेपी से रोगियों के बाल उड़ जाते हैं और कैंसर के डरावने शब्द के साथ-साथ सिर का गंजापन मरीजों को एक विकट हीनभावना से भर देता है। उन्हें जानकारी मिली कि महाराष्ट्र की संस्था कोप विद कैंसर मदद चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई हेयर डोनेशन का कार्य करती है, तो उन्होंने कैंसर मरीजों (cancer patients) को खुशियों का दान करने के लिए संस्था से संपर्क किया और इस सप्ताह अपने लंबे, घने, काले बालों को कटवा कर कैंसर रोगियों के लिए दान कर दिया।

नरसिंहगढ़ के प्रसिद्ध किराना व्यापारी बक्सा परिवार की बहू नताशा ने बताया कि कैंसर मरीजों को दी गई कीमोथेरेपी की दवाएं हेयर पोलीसेल्स को भी नष्ट कर देती है। नताशा ने बताया कि अपने बालों का दान करके उन्हें अत्यंत खुशी महसूस हुई है कि यह किसी कैंसर मरीज के काम आएंगे, इससे पहले असहाय नेत्रहीनों को नई रोशनी देने के उद्देश्य से नववर्ष पर नवज्योति नेत्रदान समिति की पूजा गुप्ता की प्रेरणा से एवं नेत्रदान प्रभारी कमलेश दलाल के सहयोग से उन्होंने मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प भी लिया है, उन्होंने जिले की अन्य महिलाओं से भी इसके लिए आगे आने की अपील की है।

नताशा ने बताया कि बालों का दान करने के लिए बालों की लंबाई 12 इंच से अधिक होनी चाहिए, बाल साफ और रोगमुक्त होने चाहिए तथा प्रशिक्षित सैलून से कटवा कर इन्हें प्लास्टिक में पैक करके संस्था को भेज दिया जाता है, जहां यह कैंसर रोगियों के काम आता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)