बगहा : होम्योपैथिक चिकित्सा के महत्व को जाग्रत करने के उद्देश्य से हर साल 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया जाता है। होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति एक प्रकार की चिकित्सा पद्धति है। जो शरीर में उत्पन्न होने वाली बीमारियों को बिना किसी नुकसान के दूर करने में मदद करता है।
इस आशय की जानकारी डॉ. पद्मभानु सिंह ने विश्व होम्योपैथिक दिवस एवं सैमुअल हैनिमैन के 267वें जन्म दिवस के अवसर पर होमियो कैंसर सेवा अस्पताल बगहा के प्रांगण में कैंसर जागरूकता अभियान एवं गोष्ठी के दौरान दी। उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक दवा न सिर्फ महामारी का इलाज करती है, बल्कि बीमारी से बचाव में भी मददगार साबित होती है। इस पद्धति से कैंसर, बॉडी गांठ, किडनी-पित्त पथरी, ट्यूमर, प्रोस्टेट जैसे मरीजों को भी फायदा हुआ है।
यह भी पढ़ें-परिणीति से शादी की खबरों पर राघव चड्ढा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ”आपको जश्न मनाने का मौका मिलेगा’
वन विकास भारती के निदेशक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि होम्योपैथिक शराब, सिगरेट, तंबाकू जैसे नशे से उत्पन्न होने वाली समस्याओं और विकारों को दूर करने में पूरी तरह कारगर है। गोष्ठी में उपस्थित अधिवक्ता अरविंद कुमार सिंह, निप्पू पाठक निदेशक नैतिक जागरण मंच, अजय कुमार सिंह, मधुरेंद्र पाण्डेय, बीना तुलस्यान आदि ने होम्योपैथिक की विश्वसनीयता और उपयोगिता पर अपने विचार रखे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)