Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदुनियाCanada: हिंदुओं को सता रहा जान का खतरा, संगठन ने सरकार से...

Canada: हिंदुओं को सता रहा जान का खतरा, संगठन ने सरकार से की सुरक्षा की मांग

hindu-forum-canada

ओटावाः कनाडा में हिंदुओं को अपनी जान का खतरा सता रहा है। हिंदू फोरम कनाडा ने सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा जून में अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाए जाने के बाद कनाडा में रहने वाले भारतीय भी चिंतित हैं।

बची-खुची कसर भारत में आतंकवादी करार दिए गए गुरपतवंत पन्नू ने हिंदुओं को देश छोड़ने की धमकी देकर पूरी कर दी है। पन्नू प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का प्रमुख भी है और भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल है। अब इस मुद्दे पर कनाडा के अल्पसंख्यकों के बीच काम करने वाले मानवतावादी संगठन हिंदू फोरम कनाडा ने सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लीब्लेंक को पत्र लिखकर खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों से खतरे को देखते हुए हिंदू समुदाय की सुरक्षा की मांग की है।

ये भी पढ़ें..women reservation bill लोकसभा में पास, अब राज्यसभा से आस

फोरम ने पन्नू के बयानों को लेकर मामले पर ध्यान देने और जरूरी कदम उठाने की मांग की है। पत्र में अधिकारियों से इस मामले को गंभीरता से लेने का अनुरोध किया गया है। इसका सीधा असर कनाडा के नागरिकों पर पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नफरत भरे वीडियो ने हिंदुओं की चिंता और बढ़ा दी है। फोरम ने पत्र में विश्वास जताया कि कनाडाई अधिकारी इस मामले में निर्णायक कार्रवाई करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें