प्रदेश छत्तीसगढ़

10 साल पहले बने आधार कार्ड हो रहे अपडेट, लगाए जाएंगे विशेष शिविर

aadhar-card
aadhar-card

धमतरी: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) हैदराबाद के माध्यम से जिले में 10 वर्ष पूर्व बनाए गए आधार कार्ड में दस्तावेज अद्यतन किया जा रहा है, जिसके लिए आधार साफ्टवेयर उपलब्ध कराया गया है। जिन लोगों के दस्तावेज अद्यतन नहीं हैं, उनके लिए अपडेट आधार नामक नई सुविधा यूआईडीएआई द्वारा तैयार की है। इसके माध्यम से केन्द्र एवं राज्य शासन की विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ लेने के लिए आधार सत्यापन की आवश्यकता होती है।

आधार सत्यापन की प्रक्रिया के दौरान होने वाली समस्याओं से बचने के लिए निवासियों को आधार कार्ड में अपना नवीनतम डाटा अपडेट कराना अनिवार्य है। इस संबंध में बताया गया कि कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के द्वारा नए निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार जिन लोगों का आधार 8-10 वर्ष पूर्व बना है तथा अब तक किसी प्रकार का संशोधन अथवा अद्यतन (जैसे- नाम, पता आदि में सुधार) नहीं कराया है, उन्हें अपने आवश्यक दस्तावेज जैसे परिचय पत्र, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटोग्राफ आदि लेकर नजदीकी आधार सेवा केन्द्र में दस्तावेज अपडेट कराना होगा।

ये भी पढ़ें..‘मुझे रागी का हलवा पसंद आया’, CM ने विधायकाें के साथ लिया मिलेट्स से बने व्यंजनों का लुत्फ

प्रभारी कलेक्टर प्रियंका महोबिया ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, आयुक्त नगर निगम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमतरी, कुरूद, मगरलोड नगरी तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत आमदी, कुरूद, भखारा, नगरी और मगरलोड को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि तत्संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत, क्लस्टर स्तर, धान खरीदी केंद्र में आधार अद्यतन संबंधी कैम्प लगाकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही सर्वसंबंधित अधीनस्थ कर्मचारियों को इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सतत् मुनादी कराने के निर्देश दिए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)