Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशविधानसभा चुनाव: यूपी में तृतीय चरण के लिए शुक्रवार को थम जाएगा...

विधानसभा चुनाव: यूपी में तृतीय चरण के लिए शुक्रवार को थम जाएगा चुनाव प्रचार

लखनऊः उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम को समाप्त हो जाएगा। इस चरण में प्रदेश के 16 जिलों की 59 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है। तीसरे चरण में सपा मुखिया अखिलेश यादव समेत 627 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। मतदाताओं की कुल संख्या 2.16 करोड़ है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने गुरुवार को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार तृतीय चरण के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं कोविड सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए गए हैं। तृतीय चरण में प्रदेश के 16 जनपदों की 59 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 07 से सायं 06 बजे तक मतदान करने का समय निर्धारित है। शुक्ला ने बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर शुक्रवार शाम को प्रभावी रूप से रोक लग जाएगी और यह रोक तृतीय चरण का मतदान समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए समुचित व्यवस्था कराने के लिए प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

इन 16 जिलों में मतदान

तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, एवं महोबा की 59 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान है।

यह भी पढ़ेंः-सैमसंग ने भारत में Galaxy S22 सीरीज को किया लॉन्च, ये है शुरूआती कीमत

ये हैं तीसरे चरण की सीटें

हाथरस, सादाबाद, सिकन्दरा राऊ, टूण्डला, जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमॉपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर, मैनपुरी, भोगांव, किशनी, करहल, कायमगंज, अमृतपुर, फर्रूखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज , जसवन्तनगर, इटावा, भरथना, बिधूना, दिबियापुर, औरैया, रसूलाबाद, अकबरपुर-रनिया, सिकन्दरा, भोगनीपुर, बिल्हौर, बिठूर, कल्याणपुर, गोविन्दनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, किदवई नगर, कानपुर कैण्टोनमेंट, महराजपुर, घाटमपुर, माधौगढ़, कालपी, उरई , बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर, गरौठा, ललितपुर, महरौनी, हमीरपुर, राठ, महोबा एवं चरखारी विधानसभा सीटें तीसरे चरण में शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें