लखनऊः उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में प्रथम चरण की 58 सीटों पर मंगलवार शाम को चुनाव प्रचार थम गया। पश्चिमी उप्र के 11 जिलों की 58 सीटों पर कुल 623 उम्मीदवार चुनाव मैंदान में हैं। इन सीटों के लिए 10 फरवरी यानि गुरुवार को मतदान होगा। प्रथम चरण की सीटों के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी सियासी दलों ने जमकर ताकत झोंकी। सभी ने एक-दूसरे पर जमकर वार-पलटवार किया।
ये भी पढ़ें..परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों के लिए साइबर अटैक से पैसे चुरा रहा उत्तर कोरिया
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम चरण की 58 सीटों के लिये 14 से 21 जनवरी तक कुल 810 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। जांच में 152 उम्मीदवारों के पर्चे खारिज होने के बाद 658 उम्मीदवार बचे थे, जिनमें से 35 ने नाम वापसी के अंतिम दिन अपने नामांकन पत्र वापस ले लिये थे। इस चरण में नौ सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
प्रथम चरण के चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 2,27,83,739 है। इनमें 1,23, 31,251 पुरुष, 1,04,51,053 महिला और 1,435 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। इस चरण में मतदान के लिये 10,766 पोलिंग स्टेशन व 25,849 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। लगभग 800 कंपनी अर्धसैनिक बल को पोलिंग बूथ के अलावा अन्य संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया जाएगा। मतदान 10 फरवरी को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा।
प्रथम चरण में ये हैं 11 जिले
चुनाव के प्रथम चरण में पश्चिमी उप्र के 11 जिले की 58 सीटें हैं। इनमें शामली जिले की तीन, मुजफ्फरनगर की छह, मेरठ की सात, बागपत की तीन, गाजियाबाद की पांच, हापुड़ की तीन, गौतमबुद्ध नगर की तीन, बुलंदशहर की सात, अलीगढ़ की सात, मथुरा की पांच और आगरा जिले की नौ विधानसभा सीटों पर प्रथम चरण के चुनाव हेतु मतदान होगा।
ये हैं प्रथम चरण की सीटें
कैराना, थानाभवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी (सुरक्षित), मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर (सुरक्षित), किठौर, मेरठ कैंटोनमेंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ (सुरक्षित), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा (सुरक्षित), खैर (सुरक्षित), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास (सुरक्षित), छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (सुरक्षित), एत्मादपुर, आगरा कैंटोनमेंट (सुरक्षित), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (सुरक्षित), फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद और बाह सीटें प्रथम चरण की हैं।
मथुरा व मुजफ्फरनगर में सर्वाधिक 15-15 उम्मीदवार
प्रथम चरण के चुनाव में सर्वाधिक 15-15 उम्मीदवार मथुरा और मुजफ्फरनगर सीट से मैंदान में हैं। वहीं इस वरण में सबसे कम पांच उम्मीदवार अलीगढ़ की इगलास सीट से हैं।