देश

Dhanbad: फाइलेरिया उन्मूलन को चलेगा अभियान, 24 लाख लोगों को दी जाएंगी दवाएं

धनबाद (Dhanbad): फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिले में 10 फरवरी से 25 फरवरी तक सामूहिक औषधि प्रशासन कार्यक्रम चलाया जायेगा। इसके तहत 24 लाख लोगों को दवाएं दी जाएंगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी भी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी सरकारी और निजी स्कूलों और अस्पतालों में फाइलेरिया रोधी दवा खिलायी जायेगी। इतना ही नहीं 10 से 25 फरवरी के बीच कई जगहों पर दवा वितरण केंद्र भी स्थापित किये जायेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षा विभाग के साथ बैठक कर दवा उपलब्ध कराने के लिए स्कूलों को चिह्नित किया है। इसके लिए स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। इस कार्यक्रम के तहत दो वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलायी जानी है। स्कूलों में फाइलेरिया को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाये जायेंगे। ये भी पढ़ें..Dhanbad: प्रोफेसर की पत्नी ने 15वीं मंजिल से कूदकर दी जान, मानसिक रूप से थीं बीमार 10 फरवरी को सदर अस्पताल परिसर में दवा खिलाकर सामूहिक औषधि प्रशासन कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी। दवा लेने को लेकर सिविल सर्जन डॉ. चंद्रभानु प्रतापन ने लोगों से दवा लेने की अपील की है।

फाइलेरिया क्या है

फाइलेरिया दुनियाभर में विकलांगता और विकृति पैदा करने वाली सबसे बड़ी बीमारी है। यह बीमारी मच्छर के काटने से होती है। कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में इस बीमारी से संक्रमित हो सकता है। यह रोग शरीर में सूजन और बुखार का कारण बन सकता है। इस बीमारी से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें और अपने आसपास पानी जमा न होने दें। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)