फरार अराधियों को पकड़ने के लिए चला up police अभियान, 45 आरोपित व 207 वारंटी गिरफ्तार

27

Former Punjab MLA arrested for having disproportionate assets

 

मुरादाबाद: पुलिस उप महानिरीक्षक शलभ माथुर के आदेश पर पुलिस टीम ने मुरादाबाद क्षेत्र के पांच जिलों में फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए चलाए गए अभियान में 25 हजार रुपये के इनामी सहित 45 आरोपित बदमाशों व 207 लंबे समय से फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है।

डीआईजी शलभ माथुर ने इनामी बदमाश वारंटी, वॉन्टेड व गुंडा एक्ट के आरोपितों को पकड़ने के अभियान के तहत कार्य करने का आदेश दिया था। इस आदेश के तहत अंचल के पांचों जिलों में शनिवार रात 01:30 बजे से रविवार सुबह तक अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मुरादाबाद जिले में 42 वारंटियों और तीन वांछित गौहत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ेंः-Aaj Ka Rashifal 12 June 2023: आज का राशिफल सोमवार 12 जून 2023, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

जबकि अन्य मामलों में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह बिजनौर पुलिस ने 65 वंतरी, 2 गैंगस्टर व 20 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अमरोहा में 52 वारंट और 11 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। रामपुर पुलिस ने इसी दौरान 35 वारंटियों और एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा रामपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ककराला थाना आलापुर जिला बदायूं निवासी अर्जुम उर्फ ​​अंजुम को गिरफ्तार किया है। संभल जिले में भी 13 वारंटियों और 3 वांछितों को गिरफ्तार किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)