प्रदेश छत्तीसगढ़

आधार कार्ड अपडेट करवाने का सुनहरा मौका, नए साल पर लगेंगे विशेष शिविर

आधर

जगदलपुर: बस्तर जिले के 1 लाख 10 हजार लोगों का आधार कार्ड अपडेट किया जाएगा। यूआईडीएआई द्वारा निर्देश के बाद भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने इस बारे में सर्कुलर जारी कर दिया है। इस काम को पूरा करने के लिए चिप्स को तीन महीने का समय दिया गया है। चिप्स के अनुसार जिले में संचालित केंद्रों के साथ ही शिविर लगाकर इस काम को पूरा किया जाएगा। नव वर्ष में शुरू होने वाले इस काम को लेकर जगदलपुर ब्लॉक के मारकेल में 23 और 24 दिसंबर को शिविर लगाकर इसका ट्रायल किया गया था।

ये भी पढ़ें..बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा-कांग्रेस बताया आरक्षण विरोधी, सपा पर साधा...

प्राप्त जानकारी के जिन लोगों के आधार कार्ड 10 वर्ष पहले बने हैं, उन सभी को अब अपने आधार में नाम और पता अपडेट कराना होगा। ऐसा नहीं कराने पर इन्हें पेंशन, राशन जैसी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा। नियमों के तहत वयस्कों का आधार कार्ड 10 वर्ष के बाद अपडेट कराने नियम लागू किया गया है। जबकि दूसरी ओर बच्चों का 05, 10 और 15 वर्ष में अपडेट कराना होगा।

जानकारी के मुताबिक, 05 वर्ष तक के बच्चों के प्रिंट स्कैन नहीं होते हैं। इसके बाद उनका आधार एक्टिव बनाए रखने के बायोमैटिक डाटा अपडेट करवाना जरूरी होता है। लोगों की पहचान को लेकर 10 वर्ष पहले बनाए गए आधार कार्ड को अब अपडेट किया जाएगा। यह काम बस्तर जिले के 58 केंद्रों के साथ ही शिविरों के माध्यम से पूरा किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)