Home छत्तीसगढ़ Raipur के आरंग विकासखंड में लगा शिविर, 65 ग्रामीणों ने बनाए आयुष्मान...

Raipur के आरंग विकासखंड में लगा शिविर, 65 ग्रामीणों ने बनाए आयुष्मान कार्ड

रायपुर (Raipur): बुधवार को रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड में आयोजित शिविर में 2500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। आरंग के ग्राम चोरभट्ठी, सकरी, तुलसी और रसौता में आयोजित शिविर में कुल 65 आयुष्मान कार्ड बनाए गए और 11 लोगों को केसीसी ऋण वितरित किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि शिविर के माध्यम से ग्राम पंचायत तुलसी में 6 हितग्राहियों का बैंक केवाईसी अपडेट किया गया। इसके अलावा ग्राम पंचायत तुलसी एवं रसौटा में 19 पशुपालकों को सामग्री वितरित की गई। इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत 25 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में 10 महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। जिले में विकास भारत संकल्प यात्रा जारी है। आरंग के साथ ही आज जिले के अभनपुर के पारागांव, कोलियारी, सुंदरकेरा और तिल्दा के खमरिया, केवटरा, घिवरा और बुड़ेरा ग्राम पंचायत में भी शिविर लगाए गए और हितग्राहियों को सामग्री वितरित कर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई।

ये भी पढ़ें..Raipur: नगर निगमों की समीक्षा बैठक में सीएम ने दिए निर्देश, जारी किए 215 करोड़

350 से अधिक ग्राम पंचायतों में लगे शिविर 

जिले में अब तक 350 से अधिक ग्राम पंचायतों में संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं। विकास भारत संकल्प यात्रा के तहत राष्ट्र को सशक्त बनाने के उद्देश्य से नागरिकों को केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में जागरूक करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि प्रमुख सरकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाया जा सके। वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को लेकर जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में सरकारी विभागों द्वारा स्टाल लगाकर न केवल जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, बल्कि उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलायी जा रही है। विकसित भारत बनाने में अपना पूरा योगदान देंगे और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनायेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version