दुनिया

कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन छोड़ेंगे पद, बड़े पुत्र को सौंपेंगे देश की कमान

combodia-prime-minister फोनो नेन्हः लंबे समय से कंबोडिया के प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हुन सेन ने तीन हफ्ते के भीतर प्रधानमंत्री पद छोड़ने का ऐलान किया है। वह अपने बड़े बेटे को नया प्रधानमंत्री बनाकर देश की बागडोर सौंपेंगे। पिछले सप्ताह हुए चुनावों में प्रधानमंत्री हुन सेन की पार्टी कंबोडियन पीपुल्स पार्टी (CPP) ने भारी जीत हासिल की है। इस चुनाव में हुन सेन के बड़े बेटे हान मानेट पहली बार संसद पहुंचे हैं। चुनाव से पहले उन्होंने अगले पांच साल के कार्यकाल के दौरान अपने बेटे को पद सौंपने की बात कही थी। अब उन्होंने अगले तीन हफ्तों में प्रधानमंत्री पद छोड़ने और अपने बड़े बेटे को पद सौंपने की घोषणा की है। 45 साल के हुन मैनेट फिलहाल देश की सेना के प्रमुख हैं। एशिया के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले नेता हुन सेन ने एक टेलीविजन संबोधन में कहा कि उन्होंने राजा नोरोडोम सिहामोनी को अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया था और राजा औपचारिकता के रूप में सहमत हो गए थे। ये भी पढ़ें..नए विदेश मंत्री के सामने चीन पर बरसे अजीत डोभाल, आतंकवाद... हुन सेन ने कहा कि रविवार के चुनाव के अंतिम नतीजे आने के बाद उनके बेटे को प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया जाएगा। चुनाव में कम्बोडियन पीपुल्स पार्टी ने 125 में से 120 सीटें जीतीं। उन्होंने यह भी कहा है कि 22 अगस्त को बनने वाली नई सरकार में कई शीर्ष मंत्री पद नई पीढ़ी संभालेगी। बताया जा रहा है कि भले ही हुन सेन प्रधानमंत्री पद से हट रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि वह कंबोडिया को चलाने में करीबी तौर पर शामिल रहेंगे और देश की सीनेट के अध्यक्ष भी बनेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)