रायपुरः बीजापुर जिला मुख्यालय में तैनात सीएएफ के 15 वीं बटालियन के जवान सुनील कुमार ने रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। वह मध्य प्रदेश के भिंड के रहने वाले थे। साथी जवानों के अनुसार बुधवार को ही मृतक जवान सुनील कुमार ने अपने परिवार वालों से भी फोन पर बात की थी।
ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ में महाराष्ट्र जैसी घटना, दुर्ग में बच्चा चोरी के शक…
मृतक जवान का साथी जवानों से हाल फिलहाल में कोई विवाद भी नहीं हुआ था। जवान ने जिस रायफल से आत्महत्या की वह जवान की स्वयं की सर्विस रायफल थी या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है। फिलहाल जवान के शव को उनके गृहग्राम भेजने की तैयारी की जा रही है।
बीजापुर एसपी अंजनेय वैष्णव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार की देर रात लगभग 12 बजे जवान ने बैरक में स्वयं को गोली मारी है। घटना के वक्त बैरक में 10 और जवान सो रहे थे, मौके से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि जवान के आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)