कैबिनेट मंत्री ने किया किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ, खिलाड़ियों से की ये अपील

0
5

 

फरीदाबादः हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने रविवार को 22वीं राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप-2023 का उद्घाटन किया। राज्य के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा स्थानीय सेक्टर-12 इंडोर स्टेडियम में मुख्य अतिथि के रूप में 22वें राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 के उद्घाटन में शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल प्रतियोगिताओं में हारने वाले खिलाड़ियों को जीतने वाले खिलाड़ियों से प्रेरणा मिलती है। हारने वाले सबक लेंगे तो अगले मुकाबले में जीत जरूर सुनिश्चित करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में आगमन पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया। वहीं कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने मां सरस्वती पूजा का दीप प्रज्वलित कर परेड मार्च की सलामी लेकर चैम्पियनशिप का उद्घाटन किया। बता दें कि इसमें प्रदेश भर से करीब 27 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

इस मौके पर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, नगरीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता के भाई अनिल गुप्ता, नेहरू कॉलेज के प्राचार्य एमके गुप्ता, अग्रवाल कॉलेज के प्राचार्य केके गुप्ता, मनीष अग्रवाल, उप निदेशक खेल गिर्राज सिंह, डॉ. ललित सहित प्रशिक्षक व गणमान्य लोग मौजूद रहे। उपस्थित रहें। तत्पश्चात कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा रविवार को मदर्स डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लोक कल्याण सेवा न्यास द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय बल्लभगढ़ सेक्टर-2 में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में शामिल हुए।

यह भी पढ़ेंः-कमलनाथ का शिवराज पर तंज, बोले- MP में भी मिलेगा ‘बजरंग बली’ का आशीर्वाद

जहां परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी स्वास्थ्य जांच कर बुजुर्ग माताओं से आशीर्वाद लिया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता तिपरचंद शर्मा, निवर्तमान पार्षद दीपक यादव, प्रेम मदन बालकृष्ण प्रधान, गौरव शर्मा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)