spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशMP cabinet meeting: सीएम डॉ यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज

MP cabinet meeting: सीएम डॉ यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज

MP cabinet meeting: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) आयोजित होगी। बैठक में कई अहम प्रस्तावों को हरी झंडी मिल सकती है। शाम 6:20 बजे मंत्रालय में बैठक शुरू होगी, जिसमें सभी मंत्री शामिल होंगे।

MP cabinet meeting: स्कूल फीस निर्धारण को लेकर लिया जाएगा फैसला     

आज कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) के दौरान स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से विधानसभा में लाए जाने वाले विधेयक को मंजूरी दी जा सकती है। इसमें स्कूल फीस निर्धारण को लेकर फैसला किया जाएगा। फीस विनियामक विधेयक में फीस की एक निश्चित राशि तय कर उससे कम फीस वसूलने वाले स्कूलों की नई कैटेगरी तय की जाने वाली है।

MP cabinet meeting: प्रस्तावित जन विश्वास विधेयक पर हो सकती है चर्चा  

बैठक में मुख्यमंत्री 11 दिसंबर से शुरू होने वाले जन कल्याण पर्व की तैयारियों के साथ मंत्रियों को प्रभार के जिलों में दौरे करने और हितग्राही मूलक योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने के लिए जिलों में समीक्षा करने के लिए भी निर्णय लेंगे। इसके अलावा बैठक में प्रस्तावित जन विश्वास विधेयक पर भी चर्चा हो सकती है। इसमें कई विभागों से संबंधित प्रावधानों में बदलाव किए जाने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी करेंगी INDIA गठबंधन के नेतृत्व ! लालू ने भी छोड़ा कांग्रेस का हाथ 

दिल्ली में सांसदों की बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में दी जाएगी जानकारी

इसमें यह प्रावधान किए जा रहे हैं कि, अगर अधिकारी द्वारा मांगी गई जानकारी तय समय पर नहीं दी गई, तो संबंधित व्यक्ति पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा सकेगा। बैठक में दिल्ली में सांसदों के साथ हुई बैठक में लिए जाने वाले फैसलों के बारे में भी मंत्रियों को अ‌वगत कराया जाएगा। इसके अलावा अनुपूरक बजट, फायर एक्ट, किराएदारी अधिनियम समेत अन्य विधेयकों पर भी बैठक में चर्चा होना तय माना जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें