Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमकैब चालक ने की महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी, दोस्त से भी...

कैब चालक ने की महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी, दोस्त से भी मारपीट

कोलकाता: महानगर में ऐप कैब चालकों की बदसलूकी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा घटना एक महिला पत्रकार के साथ हुई है जो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़ी हुई है। आरोप है कि चालक ने पत्रकार के साथ-साथ उसके दोस्त से भी मारपीट की है। घटना दक्षिण कोलकाता के बेहाला इलाके की है। घटना शनिवार को सामने आई। पुलिस ने बताया कि यह घटना सत्येन रॉय-जेम्स लोंग रोड क्रॉसिंग पर उस वक्त हुई जब महिला साल्ट लेक के सेक्टर पांच स्थित अपने कार्यालय से स्कूटर पर अपने मित्र के साथ घर लौट रही थी।

उन्होंने बताया कि बेहाला पुलिस थाने में महिला की शिकायत दर्ज करने के बाद ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक महिला ने आरोप लगाया है कि गुरुवार की रात कार का ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और उसने उसे सड़क पर गिराने के लिए कई दफे स्कूटर को टक्कर मारने की कोशिश की। साथ ही उसने रास्ता रोकने की भी कोशिश की। उन्होंने कहा कि सत्येन रॉय रोड-जेम्स लोंग रोड क्रॉसिंग पर महिला पत्रकार ने अपनी स्कूटर रोकी और ड्राइवर का विरोध किया।

अधिकारी ने बताया कि इसी दौरान ड्राइवर ने कथित तौर महिला पर हमला किया और उसके साथ छेड़खानी की। साथ ही उसने उसके मित्र के साथ भी मारपीट की। उन्होंने कहा कि महिला ने गाड़ी की फोटो हमें दी और उसके बाद हमने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। जब ड्राइवर वहां से भागने की कोशिश कर रहा था उसी वक्त महिला ने गाड़ी की तस्वीर खींच ली। घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज पर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-अर्पिता घोष की जगह लुईजिन्हो फलेरियो राज्यसभा के लिए तृणमूल उम्मीदवार

पीएम मोदी से भी कर चुका है मुलाकात

बता दें कि स्वाजीलैंड के राजा मस्वाती तृतीय साल 2015 में भारत आए थे और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उन्होंने मुलाकात की थी। साथ ही भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी साल 2018 में राजा मस्वाती से स्वाजीलैंड में मिल चुके हैं। राजा मस्वाती तृतीय के साथ उनकी 15 पत्नियां, बच्चे और 100 नौकर भी आए थे। उनके लिए दिल्ली के फाइव स्टार होटल में करीब 200 कमरे बुक किए गए थे। राजतन्त्र में अपनी ऐय्याशियों के लिए मशहूर ऐसे राजा के अजीबोगरीब शौकों के चलते गरीब जनता को कितना कुछ झेलना पड़ता होगा इसका अंदाज़ा इस देश में होने वाली इन घटनाओं से लगाया जा सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें