Maharashtra bypolls: कस्बापेठ व चिंचवाड़ सीटों के लिये उपचुनाव जारी, अभी तक 8 व 10.45 फीसदी मतदान

0
37

 by-election

पुणे: बहुप्रतिक्षित कस्बापेठ और चिंचवाड़ विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए रविवार को प्रातः सात बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान केन्द्रों पर शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मतदान को लेकर लोगों में उत्साह है और केन्द्रों पर मतदान के लिए लंबी लाइनें देखी गईं। सुबह 11 बजे तक चिंचवाड़ विधानसभा क्षेत्र में 10.45 और कस्बापेठ विधानसभा क्षेत्र में 8 फीसदी मतदान हुआ है। चिंचवाड़ विस क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी जगताप व एनसीपी महाविकास आघाड़ी उम्मीदवार नाना काटे ने भी अपने केंद्रों पर मतदान किया।

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक मुक्ता तिलक व लक्ष्मण जगताप के निधन होने से कस्बापेठ व चिंचवाड़ सीट रिक्त हो गये थे, जिन पर उपचुनाव हो रहे हैं। मतदाताओं के स्वागत के लिये चिंचवाड़ में जिला निर्वाचन अधिकारियों ने खास इंतजाम किये थे। मतदान स्थल पर रंगोली बनाकर व गुलाब का फूल देकर मतदाताओं का स्वागत किया गया।

अधिकारियों ने जानकारी दी कि मतदान स्थलों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सशस्त्र पुलिस बल भी तैनात किये गये हैं। वहीं, कस्बा विधानसभा क्षेत्र में भी वोटर सुबह से ही लाइनों में लगकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते दिखे। चिंचवाड़ निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव अधिकारी सचिन ढोले ने जानकारी दी कि सभी मतदान केंद्रों पर जरूरी व्यवस्थायें की गई हैं और मतदाताओं से अपील की गई है कि वे बिना डर के अपने घरों से निकलें और वोट दें।

यह भी पढ़ें-Karnataka: पीएम मोदी कर्नाटक को देंगे बड़ी सौगात, सोमवार को

पुणे महानगर की कस्बा विस सीट पर बीजेपी के हेमंत रासने व कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर आमने-सामने हैं। शिवसेना यूबीटी के महा विकास आघाड़ी गठबंधन, कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने रवींद्र धंगेकर को अपना समर्थन दिया है। वहीं, चिंचवाड़ा में बीजेपी के अश्विनी जगताप व राकांपा के नाना काते के बीच सीधा मुकाबला है।

विदित हो कि चिंचवाड़ विधान सभा क्षेत्र में 5 लाख 68 हजार 954 मतदाता हैं और 510 मतदान केंद्र हैं, जबकि कस्बा निर्वाचन क्षेत्र में दो लाख 75 हजार 428 पंजीकृत वोटर हैं और 215 मतदान केंद्र हैं। बता दें कि उपचुनाव को लेकर यहां अभी तक सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार, अजीत पवार, आदित्य ठाकरे, नाना पटोले व कई नेताओं ने खूब प्रचार किया है। उपचुनाव के वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)