प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

पैसों का लालच देकर 15 लोगों का कराया धर्म परिवर्तन, शासन ने दिये जांच के आदेश

लखनऊः उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में शनिवार को धर्म परिवर्तन का मामला प्रकाश में आया है। अहमदनगर गांव में हरिजनों को पैसों की लालच देकर शपत्र पत्र पर हस्ताक्षर कराने के साथ आधार कार्ड में उनके नाम परिवर्तित करा दिए गए। इतना सब होने के बाद उन्हें पैसे भी नहीं मिले। मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जांच के निर्देश दिए हैं। शनिवार को हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी खेकड़ा थाना क्षेत्र के अहमदनगर गांव पहुंचे। हिंदू जागरण मंच की प्रियंका आर्य ने बताया कि गांव से हरिजनों के धर्म परिवर्तन की सूचना मिली थी, जिसके बाद गांव में जाकर जांच की गई। अब तक 15 ऐसे लोग सामने आए हैं, जिनके आधार कार्ड में नाम परिवर्तित किये गए हैं।

आरोप है कि गांव के ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गरीब के हरिजनों को पैसे का लालच देकर उनसे धर्म परिवर्तन का शपथ पत्र लेकर आधार कार्ड में उनके नाम को परिवर्तित करा दिया। पीड़ितों को इसकी जानकारी उस समय हुई, जब वह ईश्रम योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सीएससी केंद्रों पर पहुंचे। ग्राम प्रधान अहमदनगर अधिवक्ता रविंद्र ने यह जानकारी दी है कि उनके पास कुछ लोग आए थे, जिन्होंने बताया कि मेरठ की किसी संस्था के नाम से पैसे दिलाने के नाम पर गांव के ही लोगों ने उनसे शपथ पत्र पर हस्ताक्षर लिए थे। हालांकि उनको पैसे नहीं मिले और उनके आधार कार्ड में नाम परिवर्तित कर दिए गए।

यह भी पढ़ें-जापान में एक क्लीनिक में लगी भीषण आग, 24 लोगों की हुई मौत

डीएम ने दिए जांच के आदेश
खेकड़ा तहसील दिवस में शिकायत सुनते समय सूचना मिलने के बाद जिला अधिकारी राजकमल यादव ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि उन लोगों से बातचीत की जा रही है, जिनके नाम परिवर्तित हुए हैं। अभी तक 15 लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनके आधार कार्ड में नाम बदले गये हैं। मामले की जांच जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)