Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeटेकEMI पर Phone खरीद रहे हैं तो इन बातों का जरूर रखें...

EMI पर Phone खरीद रहे हैं तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान…

नई दिल्लीः वैसे तो हर कोई महंगा और अच्छा फोन खरीदना चाहता है, लेकिन हर कोई उसका बजट अफोर्ड नहीं कर सकता। ऐसे में अक्सर मध्यम वर्ग के लोग अपनी पसंद का महंगा फोन EMI पर लेकर अपनी चाहत पूरी कर लेते हैं। भारत में करीब 80 से 90 फीसदी लोग EMI पर फोन खरीदते हैं।

हालांकि, जब हम EMI पर फोन खरीदते हैं तो हमारे हाथ में हमारा पसंदीदा फोन तो आ जाता है, लेकिन हमें कभी नहीं पता होता कि हमें कितना नुकसान हो जाता है। जी हां, emi पर फोन या कोई भी दूसरी चीज खरीदते वक्त कुछ बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है, ताकि हम भारी नुकसान से बच सकें। ऐसे में अगर आप भी EMI पर फोन खरीदने जा रहे हैं तो इन नियमों को जरूर पढ़ें और खुद को इस नुकसान से बचाएं…

EMI पर सामान खरीद रहे हैं तो न करें ये गलतियां?

दरअसल EMI एक बार प्रकार किस्त है। यह वह मासिक भुगतान है जो आपके द्वारा लिए गए किसी भी प्रकार के लोन को चुकाने के लिए किया गया जाता है। यदि आप कोई लोन लेते हैं, तो आपको हर महीने मूलधन और ब्याज का एक हिस्सा चुकाना होता जब तक कि पूरा लोन पूरी तरह से चुकाया न जाए।

अगर ईएमआई को आसान शब्दों में समझें तो जैसे आप 50,000 रुपये में कोई नया सामान खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपके पास उसके लिए पूरे पैसे नहीं हैं। ऐसे में EMI आपकी मदद करती है। इसका सीधा मतलब यह है कि किसी भी वस्तु को मासिक किस्त पर खरीद सकते है। इसके लिए आपको हर माह EMI की राशि चुकानी होगी। EMI में पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन, AC और mobile phone आदि शामिल हैं।

EMI पर सामान खरीदना कितना सही है?

Equated monthly installments पर सामान खरीदने को लेकर समाज में कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं। इसमें कुछ लोगों को EMI पर फोन खरीदना सही लगता है, तो कुछ लोग इसे गलत मानते। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि यह सही है या गलत? दरअसल किसी भी वस्तु को किस्तों पर खरीदना गलत नहीं है। बस उस वस्तु को किस्तों पर लेते समय ब्याज दर, अतिरिक्त शुल्क को ठीक से समझ लें। इसके अलावा वस्तु की कुल कीमत, टर्म एंड कंडीशन (Tc) और अतिरिक्त लागत जानना बहुत जरूरी है।

ये भी पढ़ेंः- BSNL की हो रही घर वापसी, जिओ और एयरटेल को लाखों लोगों ने कहा- बाय-बाय

EMI पर सामान खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

अच्छी डील खोजें:- 

EMI पर सामान खरीदते समय कई लोग बहुत कम रिसर्च करते हैं, जिससे आखिर में नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए किस्त पर कोई नई वस्तु खरीदने से पहले सबसे अच्छी डील खोजें और EMI फंडिंग के लिए बेहतर विकल्प खोजें। इस दौरान ब्याज दरें, प्रोसेसिंग खर्च और अन्य नियम व शर्तें ठीक से पढ़ लें।

बिल को पूरी तरह से पढ़ें:- 

किसी भी लोन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने से पहले उसे पूरी तरह से पढ़ ले, बिक्री दर, प्रोसेसिंग खर्च और अन्य लागतों को जानना बहुत ही अनिवार्य है। ताकि आप नुकसान से बच सकें।

अपने बजट पर करें विचार:-

EMI पर सामान खरीदते समय अपने बजट का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, इसलिए उचित बजट बनाएं। नया सामान खरीदते समय ब्याज और अतिरिक्त राशि के बारे में जरूर जान लें, ताकि ईएमआई चुकाते समय आपको परेशानी न हो, सुनिश्चित करें कि यह आपके मासिक बजट में फिट हो।

बीमा जरूर करवाएं:-

अकसर लोग कुछ पैसे बचाने के चक्कर में बीमा नहीं करवाते है। अगर EMI पर आपके द्वारा लिया गया कोई फोन खराब या चोरी हो जाता है, तो इस स्थिति में बीमा ही एकमात्र उपयुक्त विकल्प होगा। इसलिए ईएमआई पर कोई भी फोन खरीदते समय बीमा जरूरी करवाएं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें